15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shinzo Abe funeral : शिंजो आबे का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा, मंत्रिमंडल ने लिया निर्णय

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 27 सितंबर को होगा. मंत्रिमंडल ने इस बात का निर्णय लिया. इसी बीच कुछ आलोचकों ने इसे एक विभाजनकारी राजनीतिक हस्ती के महिमामंडन का प्रयास करार दिया है.

जापान के मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का 27 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. इस बात को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ गई है. कुछ आलोचकों ने इसे एक विभाजनकारी राजनीतिक हस्ती के महिमामंडन का प्रयास करार दिया है. शिंजो आबे की इसी महीने की शुरुआत में पश्चिमी जापान के नारा शहर में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था. घटना के तत्काल बाद कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था और उससे पूछताछ की जा रही है.

हिरोकाजू मात्सुनो ने कही ये बात

मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा कि जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे के ”उत्कृष्ट योगदानों”, आर्थिक सुधार और कूटनीति को बढ़ावा देने सहित विभिन्न क्षेत्रों में ”बेमिसाल नेतृत्व और निर्णायक कार्रवाई” और 2011 में आई सुनामी के बाद हालात को पटरी पर लाने में उनके प्रयासों को देखते हुए उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना उचित है.

शिंजो आबे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मात्सुनो ने कहा कि ‘निप्पोन बुडोकन’ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा, जो गैर धार्मिक कार्यक्रम होगा. मंत्रिमंडल के निर्णय को लेकर विपक्षी नेताओं और आम लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने कर से अर्जित धन खर्च करके इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने का विरोध किया है, जबकि कुछ ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आबे के महिमामंडन और उनकी मौत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर मंत्रिमंडल के फैसले का विरोध

शिंजो आबे के आलोचक उन्हें बेहद विभाजनकारी नेता मानते हैं. गुरुवार को एक नागरिक समूह ने मंत्रिमंडल के निर्णय का विरोध करते हुए टोक्यो जिला न्यायालय से राजकीय अंतिम संस्कार के निर्णय पर रोक लगाने का आग्रह किया है. समूह ने कहा कि संसद की मंजूरी के बिना सरकार की ओर से प्रायोजित अंतिम संस्कार आस्था की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है. दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर मंत्रिमंडल के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया.

Also Read: शिंजो आबे की पार्टी ने भारी मतों से जीता चुनाव, बोले पीएम किशिदा- जारी रहेगी लोकतंत्र बचाने की कोशिश
मंत्रिमंडल के निर्णय को रद्द किए जाने की मांग

विपक्ष के नेता मिजुहो फुकुशिमा ने कहा कि यह निर्णय न तो आम सहमति से लिया गया और न ही इसका कोई कानूनी आधार है. उन्होंने इस निर्णय को रद्द किए जाने की मांग की. आबे का निजी तौर पर अंतिम संस्कार टोक्यो में एक मंदिर में किया जा चुका है, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों, उनके राजनीतिक सहयोगियों, कारोबारी नेताओं सहित करीब 1,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें