Gorakhpur News: तेलंगाना में साइबर क्राइम कर बदमाश गोरखपुर और आस-पास इलाकों में छिपा था. तेलंगाना पुलिस की सूचना पर गुरुवार को STF ने उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़ गए बदमाश को STF ने कैंट थाने में दाखिल कर दिया.
तेलंगाना प्रदेश की खम्मम जिले के नेलाकोंडापल्ली मंडल के चेन्नाराम गांव निवासी सलावादी नागराजू साइबर क्राइम कर गोरखपुर और बगल के जिलों में छिपा हुआ था. तेलंगाना पुलिस को उसके गोरखपुर और आसपास के इलाके की लोकेशन मिलने के बाद उन्होंने गोरखपुर पुलिस और एसटीएफ से मदद मांगी थी. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी के खिलाफ तेलंगाना में धारा 417ए 419ए, 420 और 66C/66D आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है.
एसटीएफ गोरखपुर इंचार्ज सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने सलावादी नागराजू को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. उसके पास से STF ने एक अदद आधार कार्ड ,एक डेबिट कार्ड ,दो मोबाइल फोन बरामद किया है .फिलहाल एसटीएफ ने नागराजू को कैंट थाने में दाखिल कर दिया है तेलंगाना सीआई पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर उसे अपने साथ ले जाने के प्रयास में जुटी हुई है.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप