20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Today Episode: बरखा ने पाखी को अनुपमा के खिलाफ भड़काया, क्या वो करेगी अपनी मां से सवाल?

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा, पाखी को भड़काती है. वो कहती है छोटी अनु को अगर सबकुछ मिल सकता है तो उसे क्यों नहीं. वो उसे अनुपमा के खिलाफ भड़काती है.

Anupama Episode Update: सीरियल अनुपमा की कहानी हर दिन के साथ दर्शकों को काफी दिलचस्प लगती जा रही है. अनुपमा शाह और कपाड़िया परिवार में बैलेंस करके चल रही है, लेकिन हर बार वो किसी ना किसी वजह से वनराज के गुस्से का शिकार हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने पर वनराज उसपर काफी नाराज होता है.

अनुपमा का एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार को विश्वास दिलाती है कि वो किंजल के साथ डॉक्टर विजिट को मिस नहीं करेगी. वनराज उसे ये काम छोड़ने के लिए कहता है. अनुपमा उसे यकीन दिलाती है कि वो किंजल का बहुत ज्यादा ध्यान रखेगी. लीला एक बार फिर से उसे ताना मारते हुए कहती है उसे हर बार अपनी महानता नहीं दिखानी चाहिए.

पाखी को बरखा ने भड़काया

कपाड़िया हाउस में आदिक, पाखी को अपनी बहन बरखा से मिलवाता है. बरखा उसे महंगे ब्रांडेड गिफ्ट देती है और कहती है वो आदिक की होने वाली पत्नी के लिए भी ये ब्रांडेड गिफ्ट्स खरीदेगी. पाखी कहती है कि आदिक की पत्नी जो बनेगी वो बहुत लकी होगी. पाखी बरखा के दिए हुए ब्रांडेड कपड़े पहनती है और उसके साथ तसवीरें क्लिक करवाती है.

Also Read: Anupama Today Episode: अनु की वजह से अस्पताल वक्त पर नहीं पहुंच पाई अनुपमा, आदिक ने दिया पाखी को तोहफा
वनराज है नाराज

वहीं, वनराज सबसे कहता है कि किंजल की जिम्मेदारी अब काव्या उठा लेगी क्योंकि अनुपमा के पास बहुत सारा काम है. वनराज कहता है कि अनुपमा के पास दादी बनने का वक्त नहीं है इसलिए उसे इन सब चीजों से अब बाहर ही रहना चाहिए. अनुपमा फिर छोटी अनु को लेकर अपनी मां कांता के पास जाती है.

पाखी करेगी अब अपनी मां से सवाल?

बरखा और आदिक, पाखी को उसकी मां के खिलाफ भड़काते है. वो उसे कहते है कि उसकी मां अब तो अमीर हो गई है और इसलिए उसे अपनी मां से एक अच्छा लाइफस्टाइल मांगना चाहिए. बरखा और अधिक पाखी का ब्रेनवॉश करते है और कहते है उसे अमेरिका पढ़ाई करने के लिए जाना चाहिए. वो कहती है छोटी अनु को सबकुछ मिल रहा है तो उसे भी सबकुछ मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें