16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

President of India: राष्ट्रपति बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? क्या कोई भी कर सकता है आवेदन?

राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक भी कहलाता है और राष्ट्रपति को कुछ विशेष शक्तियां भी दे जाती हैं, जो संविधान के अनुसार ही राष्ट्रपति का अधिकार भी होती हैं, ऐसे में यह उत्सुकता होती है कि राष्ट्रपति बनने के लिए कौन-सी योग्यता होनी जरूरी होती है, जिसके तहत राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है. आइए जानें-

President Of India Required Qualifications: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू ने जीत दर्ज कर ली है. देश का 15वें राष्ट्रपति बनने के लिए उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले उनके प्रतिद्वंद्वी यशवंत सिन्हा ने उन्हें जीत की बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी भी मुर्मू से मिलने उनके आवास पहुंचे और उन्हें बधाई दी. मुर्मू देश की आदिवासी समुदाय की पहली राष्ट्रपति होंगी. जैसा कि आप जानते होंगे कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य मिलकर निर्वाचन मंडल बनाते हैं. चूंकि संसद के गठन में भी राष्ट्रपति को शामिल किया जाता है और राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक भी कहलाता है और राष्ट्रपति को कुछ विशेष शक्तियां भी दे जाती हैं, जो संविधान के अनुसार ही राष्ट्रपति का अधिकार भी होती हैं, ऐसे में यह उत्सुकता होती है कि राष्ट्रपति बनने के लिए कौन-सी योग्यता होनी जरूरी होती है, जिसके आधार पर संविधान के तहत राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है. आइए जानें-

भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए कौन-सी योग्यताएं हैं जरूरी?

राष्ट्रपति देश का पहला नागरिक होता है. ऐसे में जाहिर है कि इस खास पद पर पहुंचने के लिए खास योग्यताएं होनी चाहिए. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त होने के लिए एक व्यक्ति में कुछ विशेष योग्यताओं का होना जरूरी है. भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 35 साल या उससे अधिक हो, वह देश का राष्ट्रपति बन सकता है. इसके अलावा वह व्यक्ति लोकसभा का सदस्य होने के योग्य होना चाहिए. किसी भी लाभ के पद पर न होने के साथ-साथ उम्मीदवार के पास कम से कम 50 प्रस्तावक और 50 समर्थक विधायक होने चाहिए. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा है तो यह जरूरी है कि उसे इस चुनाव में शामिल होने वाले कम से कम 100 विधायक जानते हों. भारत का कोई भी नागरिक एक से अधिक बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है.

Also Read: President House: 45 लाख ईंट, 340 कमरे, 17 साल का समय… राष्ट्रपति भवन के बारे में कितना जानते हैं आप?
भारत के राष्ट्रपति में क्या योग्यता होनी चाहिए?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त होने के लिए एक व्यक्ति में कुछ विशेष योग्यताओं का होना जरूरी है, जो आगे बतायी जा रही हैं-

राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है

राष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवारी वही पेश कर सकता है, जो 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी जरूरी है

राष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार का नाम कम से कम 50 मतदाताओं के द्वारा प्रस्तावित और 50 मतदाताओं के द्वारा अनुमोदित होना चाहिए

राष्ट्रपति के पद के लिए जमानत राशि 15 हजार रुपये है और कुल वैध मतों का 1/6 भाग मत नहीं मिलने पर यह राशि जब्त हो जाती है

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार संसद अथवा राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए

राष्ट्रपति अपने कार्यकाल की अवधि में कोई अन्य पद धारण नहीं कर सकते हैं

अनुच्छेद 57 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए योग्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें