13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिए खत्म करने का दिया सुझाव, बतायी बड़ी वजह

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे फॉर्मेट को लेकर बहस छिड़ गयी है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने वनडे को खत्म करने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि टी-20 के इस दौर में अब वनडे को लेकर प्रशंसकों में उतना उत्साह देखने को नहीं मिलता है.

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा कि मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं.

वनडे केवल नाम के लिए हो रहा

अकरम ने कहा कि सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह प्रारूप अब पुराना हो गया है. उन्होंने कहा कि स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं. एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है. खासकर टी-20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.

Also Read: Ben Stokes Quits ODI: बेन स्टोक्स के संन्यास से निराश हुए नासिर हुसैन, Cricket Schedule को बताया मजाक
अकरम ने टी-20 को बताया सबसे प्रासंगिक

उन्होंने कहा, टी-20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म. दुनिया भर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है. टी-20 या टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है. अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिये सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला कल

इधर भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज उस समय शुरू हो रही है, जब वनडे को खत्म करने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरी कतार में शामिल क्रिकेटरों की परीक्षा होगी. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के अचानक वनडे से संन्यास लेने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम विशेषकर द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ा है. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने स्पष्ट किया है कि तीनों प्रारूप में नियमित रूप से खेलना असंभव है. ऐसे में टेस्ट और टी-20 के बीच में फंसे वनडे क्रिकेट के लिए अपनी जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है.

Also Read: Ben Stokes Retirement: मात्र 31 साल की उम्र में बेन स्टोक्स ने क्यों छोड़ा वनडे क्रिकेट? खुद बतायी यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें