Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान पर केडीए का शिकंजा कस्ता जा रहा है. बता दें कि केडीए जाजमऊ में बनी अब्दुल रहमान की अवैध इमारत को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी तरह हाजी वसी के करीबी पप्पू स्मार्ट और रईस की भी अवैध इमारतों का पता लगाया जा रहा है. कुछ इमारतों का पता भी चल गया है. उनकी फ़ाइल बनाकर जांच भी की जा रही है.
बता दें कि जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर के आदेश पर हुई केडीए द्वारा जांच में जाजमऊ में बिल्डर अब्दुल रहमान की पांच मंजिला बिल्डिंग केडीए का साथ निजी भूमि पर बनाने की पुष्टि हुई थी. जिसकी रिपोर्ट डीएम को 19 जुलाई को सौंपी गई थी. इसके अब्द केडीए ने इस इमारत की फ़ाइल निकलवाई यो पता चल की अवैध निर्माण होने पर नोटिस जारी किया गया था. लेकिन बाद में कोई कार्यवाही नही की गई. वही इस मामले में केडीए की विशेष कार्याधिकारी अवनीश सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की नोटिस दी जाएगी. नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
जाजमऊ के रहने वाले पप्पू स्मार्ट के अवैध मकानों को वैध कराने के लिए शमन मानचित्र दाखिल हुआ है. इसकी जांच के आदेश दिए गए है. बता दें कि इसी निर्माण पर बाहर की तरफ दो महीने पहले अवैध निर्माण कराया गया था.
रिपोर्ट – आयुष तिवारी