25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने लोगों की सुनी समस्या, समाधान का दिया निर्देश, 401 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन 'जनता से संवाद कार्यक्रम' में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए समाधान का निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां आपकी सरकार है. आपकी हर समस्या के समाधान के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. वहीं, गुरुवार को 401 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को दुमका पहुंचे. इस दौरान दुमका राजभवन में ‘जनता से संवाद कार्यक्रम’ में लोगों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी सीएम श्री सोरेन को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा जनकल्याणकरी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया. गुरुवार को सीएम 401 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इस सरकार पर करें विश्वास, सरकार है आपके साथ

जनता से संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुन सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नियुक्ति से संबंधित मामलों पर राज्य सरकार कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है. अभी राज्य में कई नियुक्तियां हुई है और कई नियुक्तियों को जल्द से जल्द करने का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पर विश्वास करें. यह सरकार आपकी है और आपकी हर समस्या के समाधान के लिए यह सरकार लगातार प्रयासरत है. जनता से संवाद कर्यक्रम में जिले के सैंकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं एवं ज्ञापन सौंपा. वहीं, पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर संबंधित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.

Also Read: JMM नेता पंकज मिश्रा 6 दिनों के ED रिमांड पर, स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के बाद भेजा गया होटवार जेल

401 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

बता दें कि गुरुवार को सीएम श्री सोरेन पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सर्वजन पेंशन योजना वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर करीब 401 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम गुहियाजोरी स्थित संत जोसेफ स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे और छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर, जनता से संवाद कार्यक्रम के मौके पर दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन के अलावा डीसी रवि शंकर शुक्ल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें