Vice President Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित करने के लिए बीजेपी समर्थकों की ओर से दिल्ली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि विपक्ष ने जहां संयुक्त रूप से उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की जानीमानी नेता मार्गरेट अल्वा को उतारा है. वहीं, एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धन्यवाद कार्यक्रम में अपने संबंधोन के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की 4-5 दिन पहले बैठक हुई थी. उसमें हमें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करना था, जिसमें लगभग 20 नामों पर चर्चा हुई. जेपी नड्डा ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में चर्चा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सभी सदस्यों ने भारत के किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना.
Delhi | BJP national president JP Nadda attends 'Dhanyawaad Karyakram' organised by BJP supporters for announcing Jagdeep Dhankhar as NDA's Vice Presidential candidate. pic.twitter.com/6rQCCfj55q
— ANI (@ANI) July 20, 2022
मौजूदा वक्त में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं. 2019 में बीजेपी ने उनको पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया. अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान जगदीप धनखड़ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तकरार की खबरें सुर्खियों में रही है. पिछले महीने उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में कानून का नहीं, शासक का राज है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राजस्थान के शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले के एक सुदूर गांव किठाना के रहने वाले हैं. किसान परिवार में जन्मे धनखड़ की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में हुई. भौतिकी में स्नातक करने के बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से विधि स्नातक किया और वकालत करने लगे. जगदीप धनखड़ देश के अग्रणी वकीलों में शुमार रहे हैं.
Also Read: Money Laundering Case: ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को भेजा नोटिस, 27 जुलाई को पेश होने का निर्देश