16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला के सातवें दिन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान

श्रावणी माह के सातवें दिन गुरुवार को कांवरियों की भीड़ बाबा नगरी में उमड़ पड़ी. सुबह में बाबा मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण के लिए कांवरियों की लंबी लाइन थी. लाइन नेहरू पार्क तक पहुंच गया था. इस दौरान बोल बम की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है.

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के सातवें दिन गुरुवार की सुबह 03:52 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. इस दौरान कांवरियों की कतार सुबह नेहरू पार्क तक पहुंच गयी थी. इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी लगातार डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा की जा रही है.

कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्रावणी माह में जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क से मानसिंघी फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. साथ ही रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं.

मंगलवार को 1,00,955 कांवरियों ने किया जलार्पण

बता दें कि सावन माह के छठे दिन मंगलवार (19 जुलाई, 2022) को 1,00,955 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. इनमें से अरघा जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या 81,658 रही. जबकि बाह्य अरघा के द्वारा 17,168 एवं शीघ्रदर्शनम कूपन के जरिए 2129 कांवरियों ने जलार्पण किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

Also Read: कड़ी धूप में भी कांवरियों के बढ़ते रहे कदम, मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलार्पण

बढ़ने लगा कांवरियों का उत्साह

गर्मी के बावजूद बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने को लेकर कांवरियों का उत्साह धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हर दिन करीब एक लाख कांवरियां बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. इस दौरान कड़ी धूम में भी कांवरियों के कदम बाबा मंदिर की ओर खुद-ब-खुद बढ़ रहे हैं. वहीं, आकर्षक कांवर को भी देखा जा रहा है. भारी-भरकम कांवरियों के अलावा सजावट वाली कांवर भी खूब देखने को मिल रहे हैं. कोलकाता के भूतनाथ कांवरिया संघ के 25 युवाओं की टोली ने 140 किलोग्राम का कांवर साथ लाया है. सुल्तानगंज से कांवर में गंगाजल लेकर कांवरियों की टोली करीब 30 घंटे में पैदल यात्रा देवघर तक पूरी की है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें