15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Rankings: बुमराह ने गंवाया आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज, ट्रेंट बोल्ट निकले आगे

आईसीसी रैंकिंग के गेंदबाजी सूची में न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बुमराह को पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है. बोल्ट के 704 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बुमराह के 703 अंक हैं. बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में नंबर वन का ताज गंवा दिया है. एक पायदान नीचे उतर कर बुमराह दूसरे स्थान पर आ गए.

बुमराह को पछाड़कर ट्रेंट बोल्ट बने वनडे के नंबर वन गेंदबाज

आईसीसी रैंकिंग के गेंदबाजी सूची में न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बुमराह को पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है. बोल्ट के 704 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बुमराह के 703 अंक हैं. बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा.

Also Read: West Indies vs India: कोहली-बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में आराम, KL Rahul और अश्विन की वापसी

हार्दिक पांड्या की टॉप 10 में एंट्री

हार्दिक पांड्या ने हाल के दिनों में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. इंग्लैंड में पांड्या ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया. पांड्या को इसी का फायदा भी मिला है और ऑलराउंडरों की सूची में टॉप 10 में एंट्री कर ली है. हार्दिक पांड्या हरफनमौलाओं की सूची में 13 पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए हैं. हरफनमौलाओं की सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चार पायदान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में इस सप्ताह कोई बदलाव नहीं है.

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद हैं. हालांकि विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि रोहित शर्मा 5वें स्थान पर बने हुए हैं. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढ़कर 42वें स्थान पर हैं. आखिरी वनडे में नाबाद 125 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 25 पायदान चढ़कर 52वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें