17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amritsar Encounter: पंजाब पुलिस ने अटारी सीमा के पास 4 शार्प शूटर्स को मार गिराया

Amritsar Encounter: पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिला अटारी स्थित एक गांव में सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो गैंगस्टर समेत 4 शार्प शूटर्स को मुठभेड़ में मार गिराया.

पाकिस्तान की सीमा अटारी (Attari Border) के पास बुधवार को मुठभेड़ (Encounter) में सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो गैंगस्टर समेत 4 शार्प शूटर्स को पंजाब पुलिस ने मार गिराया. पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी मनप्रीत मन्नू, जगरूप सिंह रूपा मुठभेड़ में मारे गये. मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं.


एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ हुई मुठभेड़

एडीजीपी प्रमोद बान ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके47 राइफल बरामद किया है. करीब छह घंटे चली मुठभेड़ में 3 पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रमोद बान ने बताया कि पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर नजर रख रही थी. इसी दौरान टास्क फोर्स ने इलाके में कुछ गतिविधियां देखीं, तो कार्रवाई की. हमारी फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है. आगे की जांच जारी है. पंजाब पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ भाकना गांव में हुई.

Also Read: Moose Wala Murder: मूसेवाला की हत्या करने वाले 5 लोगों की हुई पहचान, लॉरेंस विश्नोई ही है मास्टरमाइंड
शगनप्रीत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 18 जुलाई को सिद्धू के मैनेजर शगनप्रीत सिंह, जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है, की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस अनूप चितकारा की बेंच ने पंजाब पुलिस की जांच रिपोर्ट सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शगुन प्रीत सिंह की भी भूमिका की ओर भी इंगित कर रहा है.


पंजाब पुलिस की हिरासत में है लॉरेंस विश्नोई

बता दें कि 14 जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी थी. साथ ही पंजाब पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड भी दे दी थी. कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस को पंजाब ले जाने से पहले उसका मेडिकल कराने के निर्देश दिये थे. साथ ही कहा था कि लॉरेंस विश्नोई को पंजाब के मानसा में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाये. बता दें कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.

जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गयी

उल्लेखनीय है कि पंजाब के मानसा जिला स्थित जवाहरके गांव मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को 29 मई 2022 को गोलियों से भून दिया गया था. उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गयी. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें