Indian Railways News: रांची और हटिया स्टेशन से हावड़ा के लिए कुल चार ट्रेन चलती है. इन चार ट्रेन में तीन ट्रेन ऐसी हैं, जो बुधवार को चलती है. रांची से हावड़ा के लिए तीन ट्रेन खुलती है. वहीं हटिया से एक ट्रेन खुलती है. रांची से खुलने वाली ट्रेनें तय दिनों में चलती हैं, जबकि हटिया से खुलने वाली ट्रेन हफ्ते के सातों दिन है. जो ट्रेनें रांची और हटिया से खुलती हैं, उनमें 18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12020 रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 18616 हटिया हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस है.
यह ट्रेन रांची स्टेशन से हावड़ा के लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार को खुलती है. यह सुपरफास्ट ट्रेन है. रांची से यह 7.00 बजे खुलती है. 8.10 घंटे की यात्रा पूरी कर 15.10 बजे हावड़ा पहुंचती है. इस ट्रेन में भी चेयर कार और सेकेंड स्लीपर कोच होता है.
यह एक्सप्रेस ट्रेन है, जो रांची से हावड़ा के लिए 13.45 बजे खुलती है. हावड़ा के लिए यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन उपलब्ध है, जो सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है. इसमें फर्स्ट एसी और चेयर कार की सुविधा है. यह ट्रेन 7.45 घंटे की यात्रा पूरी कर 21.30 बजे हावड़ा पहुंचती है.
Also Read: Jharkhand: 97 साल की हरवंत कौर के जज्बे को सलाम: श्री हेमकुंड यात्रा में की 15525 फीट की चढ़ाई
हटिया से 22.10 बजे खुलती है. 8.20 घंटे की यात्रा कर 6.30 बजे हटिया पहुंचती है. इस ट्रेन में 1A,2A,3A,3E,SL,GEN कोच होते हैं. यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को है.
यह ट्रेन रांची से हावड़ा के लिए सोमवार, मंगलवार और रविवार को खुलती है. रांची ने 5.40 बजे खुलती है और 9.30 घंटे का सफर पूरा कर 15.10 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचती है. इस ट्रेन में चेयर कार और सेकेंड स्लीपर कोच होता है.