16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Punch को टक्कर देने आयी Citroen C3, कीमत 6 लाख रुपये से कम

Citroen ने भारत में अपने C3 को लॉन्च कर दिया है. भरत में इस कार को Tata के Punch से मुकाबला करना होगा. Citroen C3 एक सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है.

Citroen C3 Launched In India: Citroen ने अपने सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट के SUV C3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया गया. Citroen की C3 भारत में C5 के बाद इनकी दूसरी कार है. इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Tata Punch, Renault Kiger और Nissan Magnite से होने वाला है.

Citroen C3 Specification

इस कार में कंपनी ने 1.2L 3 सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. इसका इंजन 81bhp की पावर और 115nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आप अगर चाहें तो इसके टर्बो चार्ज इंजन को भी चुन सकते हैं. इसका टर्बो चार्ज्ड इंजन 109bhp की पावर और 190nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. फिलहाल इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा रहा है. इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलता है. यह कार फ्यूल इकॉनमी के मामले में भी काफी जबरदस्त है. यह आपको आसानी से 19 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकता है.

Also Read: 2023 में अपनी पहली EV लॉन्च करेगी Citroen, जानें क्या होगा खास
Citroen C3 Features

इस कार के फीचर्स पर नजर डालें तो इस कार में कंपनी ने 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद वायरलेस Android Auto एंड Apple Carplay सपोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 स्पीकर्स, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विद EBD, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Citroen C3 Design

यह एक सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है. इस कार में कंपनी ने स्प्लिट हेडलैंप, LED DRL, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, कार के चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 315 लीटर का बूट स्पेस दिया है.

Citroen C3 Price

  • 1.2P Live : 5.70 लाख रुपये

  • 1.2P Feel : 6.62 लाख रुपये

  • 1.2P Feel VIBE pack : 6.77 लाख रुपये

  • 1.2P Feel Dual Tone : 6.77 लाख रुपये

  • 1.2P Feel Dual Tone VIBE Pack : 6.92 लाख रुपये

  • 1.2P Turbo Feel Dual Tone VIBE Pack : 8.05 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें