27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: आम आदमी पर महंगाई की मार, Amul के बाद पराग ने भी बढ़ाए अपने प्रोडक्ट के दाम

GST Rates Change: बता दें कि बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने मंगलवार को अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए थे. अमूल ने दही, छाछ और लस्सी के दाम बढ़ाए हैं.

GST Rates Change: सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब में बढ़ोत्तरी के बाद अब दुग्ध कपंनियों ने मट्ठा, दही, फ्लेवर्ड मिल्क और समान्य दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. मंगलवार को अमूल ने के मिल्क प्रोडक्टस की कीमतों में भी इजाफा होने के बाद अब पराग ने भी अपने उत्पादों के दाममें बढ़ोतरी कर दी है. यूपी में पराग दूध के दाम में इजाफा के बाद अब छाछ और दही के साथ मट्ठा महंगा हो गया है. बढ़ी कीमतें आज शाम से लागू होंगी.

  • उत्पाद—-पुरानी दर—-नई दर

  • पराग छाछ (500 एमएल पैक)—15—16

  • पराग दही मीठा (200 ग्राम पैक में)— 20–21

  • पराग दही सादा (200 ग्राम पैक में)—20—21

  • पराग दही सादा (90 ग्राम )— 10—11

  • पराग दही सादा (400 ग्राम )—30—32

  • पराग मट्ठा (200 एमएल पैक)—10—11

बता दें कि बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने मंगलवार को अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए थे. अमूल ने दही, छाछ और लस्सी के दाम बढ़ाए हैं. अमूल दही के 400 ग्राम पाउच में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. फिर 1 किलो दही के पाउच में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही एक कप 200 ग्राम दही में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उस समय एक कप 400 ग्राम दही में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अमूल ने अपने छाछ के पाउच की कीमत भी बढ़ा दी है. अमूल ने 500 मिलीलीटर छाछ पाउच की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि छाछ के 1 लीटर पाउच पर फिलहाल कोई कीमत वृद्धि सामने नहीं आई है.

Also Read: बरेली में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान, सावन में 8 हजार किलो लहन, 300 लीटर शराब जब्त, फिर किया ये काम…

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने पिछले दिनों अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें