आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (20 जुलाई, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होगा, संसद में होगा गुप्त मतदान
-
प्रधानमंत्री मोदी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से करेंगे बातचीत
-
महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना की पीठ आज करेगी सुनवाई
-
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछताछ करेगा
-
कांग्रेस ने राष्ट्रपति के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ चुनाव में दर्ज कराई शिकायत
-
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे
-
उत्तराखंड में देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी, आज बंद रहेंगे स्कूल
-
केरल में टैक्स चोरी के आरोप में इंडिगो एयरलाइंस की बस जब्त
-
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कार पर पलटा रेत से भरा ट्रक, 5 की मौत
-
लखनऊ के लुलु मॉल में सुंदरकांड की परमिशन लेने वाले हिंदू महासभा के सुशील चतुर्वेदी की सुरक्षा कम की
-
लखनऊ में सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली उजमा परवीन पर फायरिंग
-
कानपुर में प्रेम प्रसंग में 28 साल के युवक की अपहरण के बाद हत्या, दो गिरफ्तार
-
अमेरिका के नेवादा के हूवर डैम में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं
-
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अमेरिकी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
-
पुर्तगाल में हीटवेव के कारण इस साल एक हजार से ज्यादा मौतें रिपोर्ट की गईं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से पाकिस्तान से आये घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम रिजवान अशरफ बताया गया है.
रांची: झारखंड की हेमंत सरकार ने रघुवर दास के कार्यकाल में कार्यरत तत्कालीन विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ एसीबी जांच के आदेश दिये हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए 25 हजार करोड़ रुपये सरकारी राशि में गड़बड़ी की थी. जिन लोगों के लिए एसीबी जांच के आदेश मिले हैं उनमें सदस्य तकनीक आरएन सिंह और बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग के प्रोपराइटर गौरव बुधिया हैं.
National Moon Day 2022: हर साल, चंद्रमा दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिन उस दिन की याद दिलाता है जब मानव ने पहली बार वर्ष 1969 में चंद्रमा पर कदम रखा था. नासा द्वारा चंद्रमा पर मानव जाति के पहले कदम को अब तक की सबसे बड़ी तकनीकी उपलब्धि बताया गया था.
पटना. बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर हैं. आइबी की रिपोर्ट और केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को अलर्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पत्रिका के नये एडिशन में भाजपा के खिलाफ हमले की बात लिखी है. इसे संगठन के ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया गया था.
Jharkhand News: पलामू जिले में वर्ष 2016-22 में एक लाख 59 हजार 152 प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की स्वीकृति मिली है. जिसमें एक लाख 8 हजार 393 आवास का यूनिट पूर्ण हो चुका है. जबकि 50 हजार 759 आवास योजना लंबित है.
अपनी तरह की एक अनोखी घटना में एक किसान ने वर्षा के देवता माने जाने वाले भगवान इंद्र (Rain God Indra) के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इतना ही नहीं, राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भगवान इंद्र के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला का है. शिकायत करने वाले किसान का नाम सुमित कुमार यादव है.
पटना. राज्य सरकार ने किसानों को सूखे की स्थिति से निबटने के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में किसानों को खरीफ फसल की पटवन के लिए 60 रुपये प्रति लीटर डीजल अनुदान देने का फैसला लिया गया है. अनियमित मॉनसून और सूखे जैसी स्थिति से निबटने के लिए कैबिनेट द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार आकस्मिकता निधि से कुल 29 करोड़ 95 लाख की अग्रिम स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कुल नौ प्रस्तावों पर सहमति दी गयी.
आज तारीख है 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल