Jharkhand News: पलामू जिले में वर्ष 2016-22 में एक लाख 59 हजार 152 प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की स्वीकृति मिली है. जिसमें एक लाख 8 हजार 393 आवास का यूनिट पूर्ण हो चुका है. जबकि 50 हजार 759 आवास योजना लंबित है.
लाभुकों से राशि वसूलने का निर्देश
जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास के लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. प्रशासन ने उन लाभुकों को आवास का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया. फिर भी लाभुक आवास निर्माण के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाया. आखिरकार प्रशासन ने वैसे लाभुकों को चिह्नित कर राशि रिकवरी करने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन के निर्णय के आलोक में पांकी प्रखंड के तीन पंचायत के 11 लाभुकों से राशि रिकवरी की गयी है. वर्ष 2016-21 में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 14 हजार 948 आवास लंबित है.
आवास निर्माण अधूरा
विभागीय सूत्रों की माने, तो लेस्लीगंज प्रखंड में स्वीकृत 1993 आवास का कार्य शुरू नहीं हुआ. जबकि वर्ष 2021-22 में 46 हजार आवास स्वीकृत है. सबसे अधिक पाटन प्रखंड में पांच हजार 621 आवास निर्माण कार्य की गति धीमा है. इसी तरह जिले के अन्य प्रखंडों में आवास निर्माण अपूर्ण है.
आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर होगा सर्टिफिकेट केस
पलामू के डीडीसी मेघा भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में पिछले छह वर्षों से सैकड़ों आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. लाभुक किस्त की राशि लेने के बाद आवास पूरा करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. वैसे लाभुको को चिह्नित कर राशि रिकवरी करने का निर्देश दिया गया. राशि जमा नहीं करने वाले आवास लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. डीडीसी ने कहा कि सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि आवास निर्माण शुरू नहीं करने वाले लाभुक को तीन बार नोटिस दें. इसके बाद भी काम शुरू नहीं होता है, तो राशि रिकवरी की कार्रवाई करें.
11 लाभुकों से राशि की हुई रिकवरी
पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत के विवेक चंद्रपाल से 40 हजार, केल्हवा के रकीब अंसारी से 26 हजार, डंडार कला के शुभम कुमार एक लाख 30 हजार, चंद्रावति देवी एक लाख 30 हजार, सगालिम के संजय कुमार सिंह 26 हजार, अंबाबार के कौशल्या देवी एक लाख 25 हजार, पगार खुर्द के विकेश कुमार सिंह एक लाख 25, दिनेश कुमार सिंह एक लाख 25 हजार, अवनिश कुमार सिंह 40 हजार, आसेहार के सरस्वती देवी 40 हजार, केकरगढ़ की सुनीता कुमारी 40 हजार और आसेहार के अरुण कुमार 40 हजार राशि की वसूली की गयी है.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर.