भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह हुए दो अलग अलग सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों व मृतक और घायल के परिजनों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश भी दिखा.
पहली घटना लोदीपुर थाना से कुछ ही दूरी पर बायपास चौरस्ता से ठीक पहले पेट्रोल पंप के समीप हुई. जिसमें पास के ही एक होटल में काम करने वाले कर्मी को अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. होटलकर्मी साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. इस घटना में साइकिल सवार 46 वर्षीय अनिल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.
परिजनों ने बताया कि अनिल लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद दिल्ली से भागलपुर स्थित अपने घर आ गए थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें एक पेट्रोल पंप मालिक के होटल में नौकरी लगी थी. विगत 8 जुलाई को उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी भी की थी. मंगलवार सुबह होटल के किसी काम से भागलपुर जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गये. मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक छोटा बेटा छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
Also Read: Bihar: भागलपुर पुलिस को शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए स्पीड बोट की जरुरत, मुख्यालय से की मांग
दूसरी घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के ही माछीपुर के पास हुई. जिसमें एक ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रहे छात्र अनिल कुमार (15) गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी अनिल कुमार अगरपुर खास के रहने वाले सुरेश साह का पुत्र है. जख्मी हालत में उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक और घायल के परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने अपनी सुविधा के लिए ट्रकों को गोराडीह मार्ग पर डायवर्ट किया है. यह सड़क बहुत संकरी है. सड़क का चौड़ीकरण कराकर अगर वाहनों को गुजारा जाएगा तो दुर्घटनाओं में काफी हद तक लगाम लगेगा. बता दें कि भागलपुर गोराडीह मार्ग पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan