26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी कैबिनेट की बैठक में 18 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी, 10 जिलों में नई नगर पंचायत का प्रस्‍ताव मंजूर

लोकभवन में कैबिनेट बैठक में 56 प्रस्‍ताव पेश किये गए. इनमें से 55 प्रस्तावों पर सहमत‍ि बन सकी. आगामी नगर न‍िकाय चुनाव को देखते हुये इनमें सबसे अहम है 18 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी देना. इसके अतिर‍िक्‍त यूपी की 20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार करने का भी फैसला लिया गया है.

UP Yogi Cabinate Decision: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government 2.0) की अध्‍यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) संपन्‍न हुई. इस कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस बीच 18 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी देने के साथ ही 20 नगरीय निकाय के सीमा विस्तार पर भी हामी भरी गई है.

Also Read: जेएंडके में शहीद CRPF एएसआई विनोद कुमार के नाम पर होगी गांव की सड़क, योगी सरकार पर‍िजनों को देगी 50 लाख
20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार

जानकारी के मुताबिक, लोकभवन में कैबिनेट बैठक में 56 प्रस्‍ताव पेश किये गए. इनमें से 55 प्रस्तावों पर सहमत‍ि बन सकी. आगामी नगर न‍िकाय चुनाव को देखते हुये इनमें सबसे अहम है 18 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी देना. इसके अतिर‍िक्‍त यूपी की 20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार करने का भी फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही तथा अनिल राजभर ने मीड‍िया को विस्‍तार से जानकारी दी. इसके तहत प्रतापगढ़, गोंडा व देवरिया में तीन-तीन, फतेहपुर व गोरखपुर में दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, एटा, संतकबीरनगर व आजमगढ़ में एक-एक नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

Also Read: मथुरा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में PM मोदी और CM योगी की मिली फोटो, सफाई कर्मी निष्कासित
ये बनेंगी नई नगर पंचायत…

  • प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार

  • हीरागंज बाजार व गढ़वारा बाजार

  • लखीमपुर खीरी की भीरा

  • बलरामपुर की गैसड़ी

  • फतेहपुर की धाता व खखरेरू

  • देवरिया की तरकुलवा

  • पथरदेवा व बैतालपुर

  • एटा की मिरहची

  • गोंडा का तरबगंज, धानेपुर व बेलसर

  • आजमगढ़ की मार्टिनगंज

  • संतकबीरनगर की हैसर बाजार

  • गोरखपुर की उरुवा बाजार और घघसरा बाजार

गेलायड इंडिया कंपनी नियुक्‍त…

इसके अलावा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत श्रम विभाग ने नियमों में कुछ बदलाव किया है. बॉइलर्स में छेड़छाड़ को लेकर कैबिनेट ने फैसला किया है कि इसमें जो 2 साल की सजा का प्रावधान था, उसे खत्म कर दिया गया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर किये जाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. गेलायड इंडिया कंपनी को अगले पांच साल के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती हेतु प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती की 470 क्लस्टरों को बनाकर खेती की जाएगी, 235 क्लस्टर पहले चरण में और दूसरे चरण में 235 क्लस्टर बनाए जाएंगे

  • मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम को मंजूरी दी गई

  • पुलिस विभाग (गृह विभाग) 135 निष्प्रयोज्य वाहनों के संबंध में प्रस्ताव पास

  • जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों के संबंध में प्रस्ताव पास

  • उत्तर प्रदेश महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सम्बंध में प्रस्ताव पास,नोएडा कैम्पस के रूप में मान्यता का प्रस्ताव पास

  • उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम अंतर्गत दो निजी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा,माथुर में स्थापना के लिए प्रस्ताव पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें