9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यामी गौतम ने पति के इस सीक्रेट का किया खुलासा! आदित्य धर संग वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं Thursday एक्ट्रेस

आपको बता दें कि यामी गौतम इस वक़्त अपने पति आदित्य धर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात की और कहा," शादी के बाद मैं और आदित्य कही वेकेशन पर नही जा पाए थे.

यामी गौतम की सस्पेंस थ्रिलर और एक संवेदनशील मुद्दे को दर्शाती फिल्म ‘Thursday’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा हैं. 24 जुलाई को स्टारगोल्ड पर यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया और डिम्पल कपाड़िया की जबरदस्त अदाकारी को लोग अपने घरों में बैठेकर देख सकेंगे. महामारी के चलते फिल्म ‘Thursday’ सिनेमाघरों में नही रिलीज हो पाई थी. फिल्म ‘Thursday’ में एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक सशक्त भूमिका निभाई हैं जो 16 मासूम बच्चों को अगवा करके एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देती हैं.

आदित्य धर के साथ वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं यामी गौतम

आपको बता दें कि यामी गौतम इस वक़्त अपने पति आदित्य धर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात की और कहा,” शादी के बाद मैं और आदित्य कही वेकेशन पर नही जा पाए थे. तो ये हमारा हॉलिडे हैं जहाँ पर हमें वैसे कोई काम नही करना था लेकिन फिल्म ‘Thursday’ के लिए ये करना जरूरी हैं. मैं बहुत खुश हूं इस फिल्म का हिस्सा बनकर, ये एक ऐसी संवेदनशील कहानी हैं जो समाज में हो रहे हादसे का हिस्सा हैं, जिसे देखकर लोग इससे जुड़ पाएंगे और इस संदेश को समझ पाएंगे. एक अभिनेता के तौर पर ये फिल्म एक संतुष्टि का आभास कराती हैं”

पति आदित्य धर हैं एक बेहतरीन कुक !

यामी गौतम के पति और फिल्म उरी फिल्म के निर्देशक ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है. हाल ही में यामी गौतम ने खुलासा किया कि आदित्य एक बहुत ही अच्छे कुक हैं. एक्ट्रेस ने कहा,” आदित्य एक बेहतरीन कुक हैं. उनके बनाये हुए खानों में बहुत स्वाद रहता हैं. मैं पहले खाना बनाना जानती नही थी ,क्योंकि मैं साफ-सफाई में अच्छी हूं तो मेरा डिपार्टमेंट साफ-सफाई वाला रहता था और मेरी बहन सुरीली का डिपार्टमेंट खाना पकानेवाला रहता था और इस तरीके से हम मम्मी को हेल्प करते थे. आदित्य की फैमिली में हर कोई अच्छा खाना बनाता हैं और मैं भी धीरे-धीरे कोशिश कर रही हूँ”

Also Read: Koffee With Karan Episode 3 Trailer: सामंथा ने शादी टूटने के लिए इस शख्स को ठहराया जिम्मेदार,देखें प्रोमो
बहुत ज्यादा शॉपिंग नही करती यामी गौतम

हॉलिडे पर पति के साथ शॉपिंग की बात पर यामी कहती हैं ,” मैं बहुत ज्यादा शॉपिंग नही करती. हालांकि मुझे आदित्य ही कहते रहते हैं कि तुम अपना वॉर्डरोब चेंज करो क्योंकि उसे देखकर लगता ही नही की तुम एक स्टार हो. वैसे मैं 6-7 साल तक कपड़े चेंज नही करती. हां, पर मैं अपने मेक अप का खयाल रखती हूं. “

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें