भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली शृंखला से पहले कैरेबियाई टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसमें एक ने तो भारत को 2016 टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से बाहर कर दिया था. यहां बात हो रही है. दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin ) और लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) की.
दिनेश रामदीन और सिमंस के लिए बंद हो चुका था टीम का दरवाजा
दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस के लिए वेस्टइंडीज टीम का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया था. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से अंदर और बाहर हो रहे थे. दिनेश रामदीन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, यह घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. पिछले 14 साल से सपना सच होते देखा. मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया. उन्होंने आगे बताया कि वो केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, जबकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे.
Also Read: IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने कीरोन पोलार्ड के साथ पोस्ट की शानदार तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरलसिमंस ने ट्वीट कर संन्यास की घोषणा की
लेंडल सिमंस ने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की. सिमंस ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट किया और अपने फैन्स को बताया कि वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने लिखा, मैं जब 7 दिसंबर 2006 को वेस्टइंडीज टीम का मैरून कलर को पहना और अब 16 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत कर रहा हूं, लेकिन खेल के प्रति मेरा जुनून और प्यार आगे भी बना रहेगा. मैं 144 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने और 3763 रन बनाने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. उन्होंने आगे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा, दोस्त और परिवार वाले मेरे सच्चे प्रेरक रहे हैं.
— Lendl Simmons (@54simmo) July 18, 2022
ऐसा रहा लेंडल सिमंस और रामदीन का करियर
दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2898 रन बनाये. जबकि वनडे में 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2200 रन बनाये. जबकि टी20 में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 636 रन बनाये. वहीं सिमंस ने 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में 278, वनडे में 2 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1958, जबकि 9 अर्धशतक की मदद से 1527 रन बनाये.
2016 में लेंडल सिमंस ने खेली करियर की शानदार पारी, भारत को वर्ल्ड कप में किया बाहर
2016 में लेंडल सिमंस ने अपने करियर की सबसे शानदार पारी खेली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रन बनाये थे. हालांकि उसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 2015 के बाद उन्हें वनडे टीम शामिल नहीं किया गया, जबकि 26 अक्टूबर 2021 के बाद टी20 टीम से भी बाहर हो गये.