Coronavirus In India : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,528 नए मामले सामने आये है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,83,062 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,654 हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, 16,113 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,37,83,062
सक्रिय मामले: 1,43,654
कुल रिकवरी: 4,31,13,623
कुल मौतें: 5,25,785
कुल वैक्सीनेशन: 2,00,33,55,257 pic.twitter.com/hdnSdTFXoc— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,785 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,654 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 610 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. (भाषा)
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,111 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,20,502 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,48,026 पर स्थिर रही. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,474 मरीजों ने संक्रमण को मात दी, जिससे राज्य में अब तक कुल 78,57,314 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.5 स्वरूप के 26 और बीए.2.75 स्वरूप के 13 मामले सामने आए.