19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Today Episode: वनराज ने पाखी को आदिक से मिलने से रोका, काव्या लेने वाली है बड़ा फैसला

Anupama upcoming episode: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आदिक, पाखी को भड़काता है. वहीं, काव्या भी बच्चा गोद लेना चाहती है. ये बात वो वनराज को बताती है. हालांकि ये सुनकर वनराज थोड़ा चौंक जाता है.

Anupama Episode Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा (Anupamaa) में छोटी अनु के आने से कहानी नया मोड़ ले चुकी है. समर और पाखी ने अनु को अपना लिया, लेकिन पारितोश थोड़ा दुखी है. वो अपनी मां के इस फैसले को समझ नहीं पा रहा है. दूसरी तरफ बा सोचती है कि उस लड़की को किंजल से दूर रखना है.

पारितोष है अपनी मां से नाराज

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज से कहती है कि पारितोष को थोड़ा समय लगेगा अनु को अपनाने में. वो कहती है कि किंजल भी परेशान होगी क्योंकि इस समय उसे मेरी जरूरत है. अनुज कहता है कि वो उसकी जिम्मेदारियों को पूरा करने में उसकी मदद करेगा. अनुज कहता है कि वो अनु को पालने में उसकी हेल्प करेगा.

आदिक की नयी चाल

आदिक, पाखी को अनु के खिलाफ भड़कता है. आदिक उसे बताता है कि उसने बरखा को उसके बारे में बता दिया. साथ ही कहता है कि वो उससे जल्द ही मिलेगा. इधर वनराज, पाखी को उससे मिलने से रोकता है. पाखी एक बार फिर से अपने पिता की बात नहीं मानती. वहीं, काव्या, वनराज को अपने मन की बात कहती है और कहती है उन्हें भी एक बच्चा गोद लेना चाहिए. उसकी बात सुनकर वो शॉक्ड हो जाता है.

Also Read: Anupama Today Episode: छोटी अनु के आने से पारितोष है नाराज, वनराज को सता रही इस बात की चिंता
वनराज ने अनुपमा को मारा ताना

वनराज घर पर सबको बताता है कि उसे इंटरव्यू के लिए कॉल आया है. पारितोश भी अपने इंटरव्यू के बारे में सबको बताता है. काव्या कहती है कि अनु उसके लिए लकी है. किंजल को डॉक्टर के पास तोशू ले जाने की बात कहता है. किंजल, अनुपमा के साथ जाने के बारे में कहती है. वनराज, अनुपमा को लेकर ताना मारता है कि उसे फुरसत मिलेगी तब वो उसके साथ जाएगी.

आदिक अपनी बहन बरखा को समझाता है कि उसे अनुपमा की मदद अनु को संभालने में करनी चाहिए. ऐसा करने से वो अनुपमा के गुड बुक में रहेगी. आगे एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, अनु का एडमिशन पाखी के स्कूल में कराने का सोचती है. लेकिन पाखी इसपर आपत्ति जताती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें