22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंध के 18 दिन बाद भी पटना में धड़ल्ले से मिल रही सिंगल यूज प्लास्टिक, कंट्रोल रूम में आए सिर्फ 4 कॉल

Bihar News: किराना दुकानदार से लेकर सब्जी दुकानदार तक प्लास्टिक की थैली ग्राहकों को दे रहे हैं. वहीं, कार्रवाई के नाम पर नगर निगम की ओर से महज खानापूर्ति की जा रही है.

पटना. पूरे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे जुड़े 19 उत्पादों को बीते एक जुलाई से बैन कर दिया गया है. इनकी बिक्री, उत्पादन व उपयोग पर जुर्माने के प्रावधान किये गये हैं. मगर, बैन होने के लगभग 18 दिन बाद भी बाजार में धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक मिल रही है. किराना दुकानदार से लेकर सब्जी दुकानदार तक प्लास्टिक की थैली ग्राहकों को दे रहे हैं. वहीं, कार्रवाई के नाम पर नगर निगम की ओर से महज खानापूर्ति की जा रही है. हर दिन एक-दो किलो जब्त कर और कुछ पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जा रहा है.

18 दिन में कंट्रोल रूम में आये सिर्फ चार कॉल

राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के कंट्रोल रुम में सिंगल यूज प्लास्टिक की शिकायत को लेकर दो लैंडलाइन अौर दो मोबाइल नंबर जारी किये. फोन पर कोई व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद-बिक्रीव इस्तेमाल के खिलाफ शिकायत कर सकता था. पर, बीते 18 दिनों में इन नंबर पर पूरे प्रदेश से केवल चार कॉल आये हैं. इनमें से एक पटना, दो दरभंगा, एक कॉल सीतामढ़ी नगर पर्षद से किया गया है.

छह किलो प्लास्टिक जब्त, नौ हजार जुर्माना

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम की ओर से सोमवार को नूतन राजधानी अंचल व पाटलिपुत्र अंचल में चलाये गये अभियान में छह किलो प्लास्टिक जब्त किया गया. वहीं 14 दुकानदारों पर नौ हजार रुपये जुर्माना किया गया. नूतन राजधानी अंचल में अलग-अलग बाजारों में छापेमारी में चार किलो प्लास्टिक जब्त किया. वहीं छह दुकानदारों पर पांच हजार रुपये जुर्माना किया गया. पाटलिपुत्र अंचल में छापेमारी में दो किलो प्लास्टिक जब्त हुआ. आठ दुकानदारों पर चार हजार जुर्माना किया गया.

Also Read: बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट: छह को छोड़ बाकी सब करोड़पति, 60 में 38 विधान पार्षद के खिलाफ आपराधिक मामले
पुलिस बल नहीं मिलने से परेशानी

सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई में पुलिस बल नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. छापेमारी में शामिल निगम के अधिकारियों ने बताया कि मजिस्ट्रेट व पुलिस बल नहीं मिलने से दिक्कत होती है. छापेमारी के दौरान दुकानदार एकजुट होकर हंगामा शुरू करता है.

फोन पर नहीं हो सकी कार्रवाई

इनमें भी किसी कॉल में कोई विशिष्ट सूचना यथा कहां सिंगल यूज प्लास्टिक या पॉलीथिन बेचा या इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी, बल्कि इसे एक बड़े क्षेत्र की ओर संकेत कर कहा गया. लिहाजा उनकी सूचना पर कार्रवाई भी संभव नहीं हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें