पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीएड सेकेंड इयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, फर्स्ट इयर का रिजल्ट एक-दो दिनों में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट भी मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है. प्रभात खबर ने बीएड रिजल्ट प्रकाशन में देरी को लेकर खबर प्रकाशित की थी. उसके 48 घंटे के भीतर रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुलपति प्रो आरके सिंह ने इसका त्वरित संज्ञान लिया और परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल ने मूल्यांकन कार्य को तेजी से पूरा करा कर रिजल्ट को जारी कर दिया.
परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल ने कहा कि एक-दो दिनों में बीएड फर्स्ट इयर व पीजी थर्ड सेमेस्टर के भी रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे. इसके अतिरिक्त बाकी अन्य परीक्षाओ का आयोजन व रिजल्ट भी निर्धारित कैलेंडर के अनुसार संपन्न करा लिया जायेगा. जल्द ही सत्र को पटरी पर ले आया जायेगा. पीपीयू के छात्र जदयू के अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने इसके लिए परीक्षा नियंत्रक बधाई दी है. उन्होंने भी रिजल्ट को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मांग की थी. उन्होंने कहा कि अब छात्र सीटीइटी में भाग ले सकेंगे और साथ ही सातवें चरण शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में भी शामिल हो सकेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएल) के सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइ परीक्षा आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि विस्तारित की गयी है. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक की गयी है.
परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट पर 25 जुलाई से 28 जुलाई के बीच उपलब्ध रहेगा. सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि उक्त परीक्षा डमी एडमिट कार्ड निश्चित रूप से डाउनलोड कर लें. डमी एडमिट कार्ड में अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो तो समिति की वेबसाइट पर लॉगिन कर 25 से 28 जुलाई के बीच सुधार कर लें. उक्त अवधि के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार नहीं की जायेगी.