Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जुलाई को कानपुर आ सकते हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के मित्र चौ० हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ सकते है.वे चौधरी की पुण्यतिथि पर मेहरबान सिंह का पुरवा में होने वाले आयोजन में हिस्सा लेंगे. कुछ दिनों पहले सपा के कोटे से राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा करने वाले चौ. हरमोहन के पुत्र चौ. सुखराम यादव भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सहयोगी और मित्र रहे चौधरी हरमोहन सिंह का परिवार 50 वर्षा से सपा से जुड़ा है. बता दें कि हरमोहन सिंह के पारिवारिक कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव,शिवपाल यादव और उनका कुनबा 2 साल पूर्व तक शामिल हुआ है. सत्ता और केंद्र में भाजपा के काबिज होने से स्थिति बदलती रही है. 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व ही सुखराम यादव के बेटे मोहित यादव बीजेपी में शामिल हुए है. लेकिन सुखराम यादव लगातार सपा की ही बात करते आये हैं. हालांकि अब कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में वह भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस बहाने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में यादवों के गढ़ इटावा और कन्नौज के अलावा बाकी जिलों में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी है.
Also Read: 5 करोड़ की कार से आलीशान जिम तक, अपर्णा यादव के पति प्रतीक की ऐसी है लाइफस्टाइल
मोहित ने दी पीएम के कार्यक्रम की जानकारी
बता दे कि मोहित यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने को आमंत्रित किया था.जिसमे पीएमओ की तरफ से चौ. हरमोहन की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री के आने की जानकारी दी गई है. यह भी कहा गया है कि यदि उन दिनों में बारिश तेज होती है तो प्रधानमंत्री का संबोधन ऑनलाइन भी हो सकता है.