रांची : वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि रांची जिले में पिछले छह माह (जनवरी से जून तक) में यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में कुल 3053 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गये. असुरक्षित ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गयी.
ट्रैफिक विभाग की अनुशंसा पर जिला परिवहन कार्यालय ने यह कार्रवाई की है. सबसे अधिक ओवरलोडिंग के मामले में डीएल सस्पेंड किये गये हैं. ओवरलोडिंग में 1644, बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1309, असुरक्षित वाहन चलाने पर 98 व यातायात के अन्य नियमों के उल्लंघन पर दो लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं. ओवरलोडिंग में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर कार्रवाई हुई है. ज्ञात हो कि सड़क सुरक्षा टीम की ओर से लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. इसके बावजूद लोग अपने में सुधार नहीं ला रहे हैं.
माह संख्या
जनवरी 483
फरवरी 534
मार्च 529
अप्रैल 537
मई 414
जून 556
कुल 3053
डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जाता है. दूसरी बार गलती करने पर भी तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा, जबकि, तीसरी बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.
Posted By: Sameer Oraon