21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE 10th Result 2022: IAS बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है पलामू के सेक्रेड हर्ट स्कूल का टापर आर्यन

रविवार को ICSE 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ. पलामू के सेक्रेड हर्ट स्कूल के कुमार आर्यन ने 92.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बने हैं. प्रभात खबर से खास बातचीत में आर्यन ने सिविल सेवा में जाने की इच्छा जतायी. कहा कि IAS बनकर लोगों की सेवा करना उसका मुख्य उद्देश्य है.

ICSE 10th Result 2022: रविवार को आइसीएसई बोर्ड (ISCE Board) के 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के चियांकी में सेक्रेड हर्ट स्कूल के कुमार आर्यन ने 97.2 अंक लाकर टॉपर बना है. आर्यन को सिविल सेवा में जाने की इच्छा है, ताकि IAS बनकर लोगों की सेवा कर सके. इस विद्यालय के 158 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया. जो परीक्षाफल घोषित हुआ है उसके मुताबिक सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए.

बेहतर रिजल्ट

स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि 40 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. टॉप टेन में कुमार आर्यन को 97.2,आनंद राज 97, कुमारी आकांक्षा 97, प्रिंस कुमार 96.8, अदिती सिंह को 96.4,आयुष कुमार पांडेय को 96.4, आयुष राज 96.2, मांसवी केजरीवाल 95.6,प्रियांशु रंजन को 95.6, दिव्यांश दीक्षित को 95.6,श्रेया चटर्जी 95.4,मेघा लाठ 95.4, श्रेया चंद्रा 95.2,प्रतिक्षा कुमारी 94.8, रितिक दुबे को 94.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ.

सेक्रेड हर्ट स्कूल, चियांकी के टॉप टेन स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स : अंक (प्रतिशत में)

कुमार आर्यन : 97.2
आनंद राज : 97
कुमारी आकांक्षा : 97
प्रिंस कुमार : 96.8
अदिती सिंह : 96.4
आयुष कुमार पांडेय : 96.4
आयुष राज : 96.2
मांसवी केजरीवाल : 95.6
प्रियांशु रंजन : 95.6
दिव्यांश दीक्षित : 95.6
श्रेया चटर्जी : 95.4
मेघा लाठ : 95.4
श्रेया चंद्रा : 95.2
प्रतिक्षा कुमारी : 94.8
रितिक दुबे : 94.6

Also Read: ICSE 10th Result 2022 LIVE: खूंटी के बिशप वेस्टकॉट सायको और तोरपा रोड के SDA स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत

IAS बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है आर्यन

आइसीएससी की परीक्षा में सेक्रेट हर्ट स्कूल का टापर कुमार आर्यन आइएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आर्यन की खुशी का ठिकाना नही था. शहर के रेड़मा श्रीराम पथ निवासी सहायक अध्यापक विनोद कुमार दुबे के पुत्र कुमार आर्यन ने अपनी पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि समय का प्रबंधन करते हुए लक्ष्य हासिल करने के लिए कडी़ मेहनत किया. स्कूल की पढ़ाई के साथ -साथ सेल्फ स्टेडी पर ज्यादा फोकस करने का सुझाव अन्य विद्यार्थियों को दिया है. विद्यालय में पढ़ाई का बेहतर माहौल है. विपरीत परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षा के दौरान थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन स्कूल के अनुभवी शिक्षकों के उचित मार्ग दर्शन में उसकी पढ़ाई बेहतर ढंग से हुआ. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आर्यन के पिता विनोद दुबे व परिवार के अन्य सदस्य काफी खुश हैं.

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह : मेदिनीनगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें