Smartwatch Under Rupees 500: स्मार्टवॉच अब केवल एक जरूरत का सामान नहीं बल्कि, स्टाइल स्टेटमेंट भी बन चुका है. लोग इसके इस्तेमाल अपने आप को स्टाइलिश और मॉडर्न दिखाने के लिए भी करने लगे हैं. अगर भारतीय मार्केट की बात करें तो यहां हर ब्रैंड के स्मार्टवॉच मौजूद है. बात ब्रैंड की हो या रेंज की, आपको सब कुछ मिल जाएगा. लेकिन, आज हम केवल उन्ही स्मार्टवॉच की बात करने वाले हैं जिनकी इंडियन मार्केट में कीमत 500 रुपये से कम है और इनमें आपको धांसू हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक और डिजाइन भी मिल जाते हैं.
SKYBERG की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है. इस स्मार्टवॉच को आप अपने Android और iOs दोनों ही स्मार्टफोन से बिना किसी दिक्कत के कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन भी मिल जाते हैं. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टवॉच में अलार्म और रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के उसमे आने वाले सभी नोटिफिकेशन्स अपने स्मार्टवॉच के स्क्रीन पर देख सकते हैं. इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं.
HKUTOTECH की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में OLED डिस्प्ले दी गयी है. OLED डिस्प्ले होने की वजह से इसका स्क्रीन काफी सुन्दर और आधुनिक लगता है. इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल आप अपने ब्लड प्रेशर और कैलोरी इन्टेक का ध्यान रखने के लिए कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच आपके हार्ट रेट को भी नापने में सक्षम है. कंपनी ने इसे काफी मजबूत बिल्ड दिया है और साथी अगर यह स्मार्टवॉच पानी में भी गिर जाए तो ख़राब नहीं होता.
COOLMOBIZ की इस स्मार्टवॉच के खासियत की बात करें तो इसे कंपनी ने वाटर प्रूफ बनाया है. इसे आप बेझिझक पानी में भी इस्तेमालकर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में टच स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टवॉच के मदद से अपने अपने ब्लड प्रेशर लेवल को भी ट्रैक कर सकते हैं.
Shree NOVA के इस स्मार्टवॉच की बात करें तो इसे वे लोग खरीद सकते हैं जो अपने सेहत से जुड़ी हर चीज को ट्रैक करना चाहते हैं. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको पूरी दिन की एक्टिविटी, कैलोरी काउंट, डिस्टेंस ट्रैवल्ड और फिजिकल एक्सरसाइज ट्रैक करने जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस स्मार्टवॉच को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके उसमे आने वाले सारे नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.