Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान 2,186 कोविड संक्रमित पाये गये हैं. 2,179 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी गये. आज एक बीए.4 वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति मिला, जबकि बीए.5 वैरिएंट से संक्रमित 18 मरीज पाये गये हैं. 17 मरीजों में बीए.2.75 वैरिएंट की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 15,525 हो गयी है.
आईडीएसपी की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है. बुलेटिन के मुताबिक, 8,26,36,788 सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 80,19,391 में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पुणे स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति में बीए.4 वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Also Read: Coronavirus Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 16,906 नये केस, 45 की मौत
बुलेटिन के मुताबिक, 18 मरीजों में कोरोना का बीए.5 वैरिएंट पाया गया है, जबकि 17 मरीजों में बीए.2.75 वैरिएंट की पुष्टि हुई है. सभी मरीज पुणे जिला से हैं. 25 जून से 4 जुलाई के बीच उपरोक्त सैंपल्स की जांच की गयी है. इस तरह बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 132 हो गयी है, जबकि बीए.2.75 से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गयी है.
बीए.4 और बीए.5 से संक्रमित मरीजों की संख्या अलग-अलग जिलों में अलग-अलग है. पुणे में 84 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि मुंबई में 33, नागपुर, पालघर और ठाणे में 4-4 मरीजों में बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रायगढ़ में 3 लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है.
बीए.2.75 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की बात करें, तो सबसे ज्यादा मरीज पुणे में हैं. पुणे में 37, नागपुर में 14, अकोला में 4 और ठाणे एवं यवतमाल में क्रमश: 1-1 मरीज में बीए.2.75 वैरिएंट की पुष्टि हुई है. बुलेटिन में बताया गया है कि मुंबई में कोरोना के 2,300 एक्टिव मामले हैं, तो ठाणे में 1,270.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.