26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE Board 10th Result: आईसीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मनवाया लोहा, देखें टॉपर्स लिस्ट

पुणे की हरगुन कौर मथारू ने भी 499 अंक हासिल (99.80 फीसदी) पूरे देश में टॉप किया है. सीआईएससीई आईसीएसई 10वीं फाइनल मार्क्स में दोनों सेमेस्टर का समान अवसर दिया गया. जो छात्र किसी भी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हुआ, उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

ICSE Board 10th Result: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार जो आईसीएसई दसवीं के नतीजे जारी कर दिए. इस वर्ष 99.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट 99.98 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा. इस वर्ष चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इनमें यूपी के लखनऊ से एक छात्रा, एक छात्र बलरामपुर व कानपुर से 1 स्टूडेंट है. वहीं, पुणे की हरगुन कौर मथारू ने भी 499 अंक हासिल (99.80 फीसदी) पूरे देश में टॉप किया है. सीआईएससीई आईसीएसई 10वीं फाइनल मार्क्स में दोनों सेमेस्टर का समान अवसर दिया गया. जो छात्र किसी भी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हुआ, उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

4 स्टूडेट्स ने किया टॉप

कनिष्क मित्तल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ 499

हरगुन कौर मथारू, सेंट मेरी स्कूल, पुणे – 499 मार्क्स

अनिका गुप्ता, शेलिंग हाउस स्कूल, कानपुर, – 499 मार्क्स

पुष्कर त्रिपाठी, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर- 499 मार्क्स

कैसे देखें?

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स cisce. org पर जाएं.

  • उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और यूनिक आईडी दर्ज करें.

  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा.

  • स्टूडेंट्स अपना स्कोर देख सकते हैं और चाहें तो प्रिंट आउट ले सकते हैं.

  • मई-जून में हुई थी आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा

  • आईसीएसई 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से 20 मई 2022 तक चली थी. वहीं, 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 13 जून तक चली थी. आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा इस बार दो टर्म में आयोजित की गई थी.

  • लाखों स्टूडंट्स को रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आज ये इंतजार खत्म कर दिया जाएगा.

  • 10वीं रिजल्ज जारी होने के बाद 12वीं का रिजल्ट का स्टूडेंट्स को इंतजार रहेगा. उम्मीद है कि कुछ दिनों में 12वीं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएं.

इस बार इतने प्रतिशत हुए बच्चे हुए पास

आईसीएसई 10वीं परिणाम 2022 के लिए पास प्रतिशत 99. 97% दर्ज किया गया है. ICSE 10वीं की परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र उपस्थित हुए थे. उनमें से, 99.97% छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है. इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें