Jharkhand News: सिंगल यूज प्लास्टिक बंद है. इसके बावजूद चोरी-छिपे इसका उपयोग हो रहा है. इसी के तहत गढ़वा नगर परिषद की पूरी टीम ने कार्यपालक पदाधिकारी (Executive officer) संजय कुमार के नेतृत्व में पुरानी बाजार तथा संघत मुहल्ला स्थित दो अलग-अलग गोदामों पर सघन छापेमारी की. वहां पुरानी बाजार स्थित घनश्याम प्रसाद कश्यप के गोदाम से लगभग 10 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन भंडार बरामद हुआ. वहीं, संघत मोहल्ला स्थित राजू अग्रवाल के गोदाम में छापामारी करने से सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडार नहीं मिल सका. संभावना व्यक्त किया गया कि इस गोदाम से छापामारी के पूर्व ही सिंगल यूज प्लास्टिक को कहीं अन्यत्र हटा दिया गया होगा.
50 हजार रुपये का लगा जुर्माना
पुरानी बाजार स्थित गोदाम में मिले सिंगल यूज प्लास्टिक के भंडार को उसी गोदाम में रखकर सामग्री सहित गोदाम को नगर परिषद कर्मियों द्वारा सील कर दिया गया. साथ ही इस गोदाम के मालिक घनश्याम प्रसाद कश्यप पर कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया.
सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की चेतावनी
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादकों, भंडारको, परिवहन एजेंटों तथा विक्रेताओं को अब भी चेत जाने की जरूरत है. बार-बार चेतावनी के बाद भी वे चोरी-छिपे प्रतिबंधित प्लास्टिक का कारोबार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार करते पकड़ा जाता है तो आने वाले समय में कार्रवाई का स्वरूप अधिक गंभीर प्रकृति का होगा.
Also Read: Tata Steel बनी कार्बन कैप्चर प्लांट लगाने वाली देश की पहली स्टील कंपनी, कोयले की खपत कम करने पर जोर
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अभियान
उन्होंने कहा कि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्रतिबंधित कर दिया है. सरकार के इस आदेश का सभी को पालन करना चाहिए. इस अभियान में अजीत कुमार सिंह, मयूर गहलोत, रंजन पांडेय, सुनील डुंगडुंग, बिंदु राम, रूपम तिवारी, विकास दुबे, डिंपी कुमारी, रूपम तिवारी, राजकुमार, सुनीता कुमारी, गोविंद कुमार आदि मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.