Ranchi News: राजधानी के विकास ने रफ्तार पकड़ ली है. शहर के तीन अलग-अलग हिस्सों में प्रस्तावित दो फ्लाइओवर और एक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. एलिवेटेड कोरिडोर और पिस्का आरओबी की योजना एनएचएआइ के माध्यम से बन रही है, जबकि सिरमटोली फ्लाइओवर राज्य सरकार द्वारा बनवायी जा रही है. इन परियोजनाओं के लिए जमीन को लेकर किसी तरह की अड़चन नहीं रह गयी है.
पहली परियोजना रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की है, जिसके लिए स्वॉयल टेस्टिंग (मिट्टी की जांच) का काम पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरी परियोजना सिरमटोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन चौक तक फ्लाइओवर निर्माण की है. इसके लिए के लिए भी स्वॉयल टेस्टिंग का काम शुरू हो चुका है. उधर, तीसरी परियोजना एनएच-23 पर पिस्का आरओबी के निर्माण की है. इसके लिए संबंधित निर्माण कंपनी के साथ डेट ऑफ अप्वाइंटमेंट कर लिया गया है. इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
एनएच-23 पर प्रस्तावित पिस्का फोरलेन आरओबी के निर्माण की राह के रोड़े भी साफ हो गये हैं. मार्च में ही इस फ्लाइओवर का टेंडर फाइनल हो गया था. कंपनी के साथ डेट ऑफ अप्वाइंटमेंट कर लिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. इस परियोजना का टेंडर 47.23 करोड़ का निकला था, लेकिन कंपनी को यह काम 39.57 करोड़ रुपये में दिया गया है. इस प्रोजेक्ट में भू-अर्जन की राशि अलग से है. करीब 60 करोड़ रुपये भू-अर्जन पर खर्च होंगे. इसका निर्माण पिस्का रेलवे लाइन के ऊपर होगा.
पथ निर्माण विभाग की ओर से सिरमटोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन चौक तक 2.34 किमी लंबा फ्लाइओवर बनवाया जा रहा है. 271 करोड़ की इस योजना का टेंडर एलएनटी कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने निर्माण शुरू करने से पहले पटेल चौक से सिरमटोली चौक के बीच तीन जगहों पर सड़क के बीचोबीच मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया है. पथ विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि मिट्टी की जांच से काफी हद तक जमीन के नीचे की स्थिति का पता चल जाता है. इससे पिलर खड़ा करने में आसानी होती है. बताया गया कि कंपनी की ओर से अधिक रेट भरा गया था लेकिन, नेगोशिएशन करके उसे शिड्यूल से 22 प्रतिशत अधिक दर पर काम दिया गया है. टेंडर के बाद से जमीन की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इंजीनियरों ने बताया कि काम शुरू कराने के लिए जमीन की समस्या नहीं है. फ्लाइओवर का कुछ हिस्सा मेन रोड के मौजूदा फ्लाइओवर के ऊपर के से जायेगा.
रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए स्वॉयल टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है. जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक सड़क के दोनों किनारों पर, एनएच-23 पर इटकी रोड में जहां तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनना है और पिस्का मोड़ से पंडरा रोड तक मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही अंडरग्राउंड केबलिंग सहित अन्य कार्य भी शुरू कर दिये गये हैं. अब सीधे इस परियोजना का काम शुरू कराया जायेगा. इस परियोजना के लिए 80 प्रतिशत से अधिक भूमि भी उपलब्ध है. केवल नागाबाबा खटाल के पास थोड़ी सी जमीन की समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास हो रहा है. परियोजना पर काम शुरू कराने के लिए संबंधित कंपनी केसीसी बिल्डकॉन प्रालि के साथ डेट ऑफ अप्वाइंटमेंट (काम शुरू करने की तिथि) पर हस्ताक्षर हो गया है. अन्य कार्य शुरू कराने के पहले कंपनी अपने कर्मियों के लिए ऑफिस और रहने की व्यवस्था को लेकर कैंप कार्यालय स्थापित करेगी.