COVID-19 Symptoms: ऐसे कौन से लक्षण हैं जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि कोविड-19 संक्रमण हुआ है या नहीं. पिछले दो-ढाई सालों में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी, स्वास्थ्य के लिए सबसे कठिन चुनौती रही है. वायरस ने लाखों लोगों को संक्रमित किया है और विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि इसके स्पाइक प्रोटीन में होने वाले म्यूटेशन से नए लक्षणों की शुरुआत हो सकती है.
हाल ही के एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने एक सामान्य लक्षण का उल्लेख किया है जो लगभग सभी COVID-19 की चपेट में आये लोगों का अनुभव था. करीब 69 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोविड संक्रमण से पहले सिरदर्द का उल्लेख किया है, जिससे यह बीमारी का प्रमुख लक्षण बन गया है. अध्ययन में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है, बुखार, खांसी, स्वाद और गंध में बदलाव या पता न चलना जैसे अन्य कोविड लक्षणों की तुलना में यह अधिक सामान्य है.
अध्ययन में लंबे-सीओवीआईडी लक्षणों पर भी प्रकाश डाला गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ कोविड रोगियों को प्रारंभिक संक्रमण की तुलना में अधिक समय तक सिरदर्द हो सकता है क्योंकि यह संकेत भी लंबे कोविड की विशेषता है. डेटा से पता चलता है कि ये सिरदर्द अक्सर आते हैं और जाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे कम भी हो जाते हैं.
-
सिरदर्द
-
बुखार
-
गंध और स्वाद का पता न चलाना
-
दस्त
-
सांस लेने में कष्ट
-
गला खराब होना
-
मांसपेशियों में दर्द
-
चक्कर आना
-
लगातार खांसी
-
बहती नाक
Also Read: Coronavirus In Children:कोरोना की चेपट में आये बच्चों को लंबे समय तक हो रही सांस, निमोनिया संबंधी समस्या
देश के विभिन्न राज्यों में कारोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में बहुत जरूरी है कि एक बार फिर कोविड-19 से संबंधित बचाव के तरीके अपनाएं.
-
भीड़भाड़ वाली जगहों में जानें से बचें, जाना बहुत जरूरी हो तो मास्क जरूर लगाएं.
-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत जरूरी है.
-
हाथों को नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से साबुन से जरूर धोएं.
-
बिना हाथ धोए अपने चेहरे को टच न करें.
-
खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह को रूमाल या टीशू पेपर से ढंकें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.