21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naukri 2022 : NTTF के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, पी नंदिता एवं शुभंकर घोष 3 लाख के पैकेज पर लॉक

Naukri 2022 : झारखंड के जमशेदपुर में एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया. इनमें दिल्ली स्थित कंपनी 'टार्क रोबोटिक्स', बैंगलोर स्थित कंपनी बॉश एवं गुजरात स्थित कंपनी फ्लोमेटालिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

Naukri 2022 : झारखंड के जमशेदपुर में एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया. इनमें दिल्ली स्थित कंपनी ‘टार्क रोबोटिक्स’, बैंगलोर स्थित कंपनी बॉश एवं गुजरात स्थित कंपनी फ्लोमेटालिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पी नंदिता एवं शुभंकर घोष को बैंगलोर स्थित कंपनी बॉश द्वारा 3 लाख का पैकेज, जबकि डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र राज कुमार सिंह को 2.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. 8 अन्य छात्रों को 2.16 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट किया गया.

एनटीटीएफ के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

कैंपस प्लेसमेंट में एनटीटीएफ के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया. दिल्ली स्थित कंपनी टार्क रोबोटिक्स द्वारा डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र राज कुमार सिंह को 2.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. राज ने तीनों राउंड की सेलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अपनी जगह इस कंपनी में बनाई. फाइनल ईयर के ही डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पी नंदिता एवं शुभंकर घोष को बैंगलोर स्थित कंपनी बॉश द्वारा 3 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया.

Also Read: झारखंड में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 लोग डूबे, एक सुरक्षित निकला, अन्नपूर्णा देवी ने की डीसी से बात

इनका हुआ फाइनल सेलेक्शन

गुजरात स्थित कंपनी फ्लोमेटालिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डिप्लोमा इन टूल एंड डाई से 8 छात्रों को 2.16 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट किया. इनमें अभिषेक कुमार, जयदीप साहा, नीरज कुमार पांडेय, अंकित कुमार सिंह, विक्की सरदार, कुशाग्र कुमार, राहुल कुमार एवं राज दीपक शामिल हैं. आपको बता दें कि सभी कंपनियों द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गयी. छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया.

Also Read: Jharkhand News: दिल्ली में बेची गयीं 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियां मुक्त, बोलीं-अब कमाने नहीं जायेंगी बाहर

उपलब्धि पर संस्थान गौरवान्वित

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौरवान्वित है. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं. रमेश राय, पंकज कुमार गुप्ता, प्रीति, मनीष कुमार, आशीष, हरीश कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें