15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer : श्रीलंका में तमिल सत्याग्रह की याद लेकर खड़ा है कोलंबो का गाले फेस, 1956 में हुआ भाषाई आंदोलन

ऑर्गेनाइजेशन फॉर ईलम रिफ्यूजीस रिहैब्लिटेशन के एससी चंद्रहासन ने कहा कि तमिलों ने पांच जून, 1956 को बंडारनायके सरकार द्वारा सिंहला ओनली बिल लाने के बाद प्रदर्शन किए थे. गाले फेस में तब प्रदर्शनों में भाग लेने वाले लोग सत्तारूढ़ सरकार के साथ सहानुभूति रखने वाले उपद्रवियों के हिंसक हमले का निशाना बने.

चेन्नई/कोलंबो : श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह से बीते कई दिनों से उग्र प्रदर्शन का दौर देखा गया. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित ‘गाले फेस’ प्रदर्शनकारियों का केंद्र बना. कोलंबो का गाले फेस वही स्थान है, जहां पर 60 साल पहले समानता को लेकर सत्याग्रह किया गया था. इस सत्याग्रह की वजह से श्रीलंका में बहुसंख्यकवाद का झंडा बुलंद करने वालों ने हिंसक हमले भी किए थे. आज जब सरकारी विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो के गाले फेस को अपने आंदोलन का केंद्र बनाया, तो लोगों के जेहन में 60 साल पहले वाला सत्याग्रह बरबस सामने आ गया.

1956 में बंडारनायके सरकार के बिल के विरोध में हुआ था प्रदर्शन

ऑर्गेनाइजेशन फॉर ईलम रिफ्यूजीस रिहैब्लिटेशन के संस्थापक एससी चंद्रहासन ने कहा कि तमिलों ने पांच जून, 1956 को बंडारनायके सरकार द्वारा ‘सिंहला ओनली बिल’ लाने के बाद प्रदर्शन किए थे. गाले फेस में तब प्रदर्शनों में भाग लेने वाले लोग सत्तारूढ़ सरकार के साथ सहानुभूति रखने वाले उपद्रवियों के हिंसक हमले का निशाना बन गए थे. चंद्रहासन श्रीलंकाई तमिलों के जाने माने नेता एसजेवी चेल्वानायकम (1898-1977) के बेटे हैं. चेल्वानायकम ने पूरी जिंदगी गांधीवादी आदर्शों के जरिए जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. चेल्वानायकम को श्रीलंकाई तमिल ‘थांथई चेल्वा’ (फादर चेल्वा) बुलाते हैं.

बंडारनायके समर्थक हिंसक भीड़ ने सत्याग्रहियों पर किए थे हमले

एससी चंद्रहासन ने मीडिया को बताया कि तमिल पार्टी ‘इलंकाई तमिल अरासु काची’ के नेता एवं उनके पिता चेल्वानायकम की अगुवाई में प्रदर्शनकारी ‘सिंहला ओनली बिल’ के बाद 1956 में गाले फेस समुद्र तट के सामने एकत्र हुए. वे तमिल लोगों के समान अधिकारों और तमिल भाषा को समान महत्व दिए जाने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे सत्याग्रही थे. चंद्रहासन ने कहा, ‘लेकिन उनके साथ जो हुआ, वह भयानक और दुखद है. बंडारनायके सरकार से सहानुभूति रखने वाली हिंसक भीड़ ने सत्याग्रहियों पर हमले किए. प्रदर्शन में भाग ले रहे लोगों को पीटा गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.’

स्वतंत्र श्रीलंका में तमिलों पर किया गया था सबसे बड़ा हमला

चंद्रहासन ने मीडिया को बताया कि उसी दिन विधेयक में ‘तमिल खंड के उचित इस्तेमाल’ को हटाने की मांग को लेकर एक संगठन भी संसद की ओर मार्च कर रहा था. मार्च में भाग लेने वाले लोगों ने सत्याग्रहियों को निशाना बनाया तथा उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि वहां पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन वे मूक दर्शक बने रहे. कई सत्याग्रहियों को संसद भवन के समीप एक झील में धकेल दिया गया. यह स्वतंत्र श्रीलंका में तमिलों पर सबसे बड़ा बर्बर हमला था.’

Also Read: 40 हजार से अधिक तमिल ब्राह्मण युवकों को नहीं मिल रहा जीवनसाथी, अब बिहार में हो रही दुल्हनों की तलाश
तमिल को श्रीलंका का आधिकारिक भाषा बनाने में दशकों का लगा समय

चंद्रहासन ने आगे बताया कि गाले फेस में हमला तो महज एक शुरुआत थी और जल्द ही यह देशभर में फैल गया और तमिलों पर कहर ढाए गए. इन दंगों में 100 से अधिक निर्दोष तमिल नागरिक मारे गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार को तमिल भाषा को समान अधिकार देने का अनुरोध स्वीकार करने में दशकों लगे. उन्होंने कहा कि संघर्ष के बाद तमिल आधिकारिक भाषा भी बन गई. श्रीलंका के संविधान में कहा गया है कि श्रीलंका की आधिकारिक भाषा सिंहली रहेगी. इसमें कहा गया है कि तमिल भी आधिकारिक भाषा होगी.’ कई दशकों से भारत से तमिल शरणार्थियों की स्वदेश श्रीलंका लौटने में मदद कर रहे चंद्रहासन ने कहा कि श्रीलंका में मौजूदा संकट को देखते हुए हमें तमिल शरणार्थियों की वापसी के अपने काम को अभी रोकना पड़ा है. इस संकट ने पूरा परिदृश्य ही बदल दिया है. अब तमिल लोग भारत (तमिलनाडु) में आ रहे हैं.’

भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें