18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर समेत आस-पास के जिलों में गर्मी से 19 जुलाई से मिलेगी राहत, झमाझम बारिश के आसार

गोरखपुर और आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने कई बार बरसात होने की आसार बताए लेकिन बरसात नहीं हुई. आमजन के साथ-साथ किसान भी गर्मी के कारण खेतों में फसल के नुकसान होने से डरे हुए हैं. बरसात न होने से धान के खेतों में दरारें पड़ गई हैं. धान पीले हो रहे हैं.

Monsoon In Gorakhpur: पूर्वांचल सहित गोरखपुर के लोग गर्मी से परेशान है. बरसात की आस लगाए बैठे लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे ने बताया कि आगामी 19 जुलाई से गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों में अच्छी वर्षा के आसार हैं. यह वर्षा 19 जुलाई से लगातार तीन से चार दिन तक होंगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी.

सावन के महीने में जेठ माह जैसी दहक

गोरखपुर और आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने कई बार बरसात होने की आसार बताए लेकिन बरसात नहीं हुई. आमजन के साथ-साथ किसान भी गर्मी के कारण खेतों में फसल के नुकसान होने से डरे हुए हैं. बरसात न होने से धान के खेतों में दरारें पड़ गई हैं. धान पीले हो रहे हैं. अगर इस सप्ताह बरसात नहीं हुई तो धान खेतों में ही सूख जाएंगे जिससे किसानों को काफी नुकसान हो सकता है. कई जगहों पर किसान पंपिंग सेट और नलकूप से खेतों की सिंचाई करते दिख रहे हैं लेकिन वह धान की फसल के लिए काफी नहीं है. फिलहाल गोरखपुर में सावन के महीने में जेठ माह जैसा दहक झेल रहे हैं.

Also Read: पूर्वांचल सहित गोरखपुर में बरसात न होने से किसान बेहाल, रोपे गए धान हो रहे बर्बाद
अधिकतर किसानों ने धान की रोपाई कर दी

गोरखपुर में रात का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब है लेकिन वातावरण में नमी और तेज धूप के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. फिलहाल, मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि गोरखपुर और बगल की कई जिलों में 19 जुलाई से बरसात के आसार हैं. गोरखपुर के किसानों की मानें तो अगर 3 से 4 दिन में बरसात नहीं हुआ तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि गोरखपुर में अधिकतर किसानों ने धान की रोपाई कर दी है. अभी कुछ किसान बरसात के इंतजार में खेतों में धान की रोपाई भी नहीं कर पाए हैं. अगर इस सप्ताह बरसात नहीं हुई तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें