Sunday Color: मान्यता है कि जिन रविवार का दिन सूर्य देव का होता है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनने से सुख और समृद्धि आती है. रविवार का दिन सूर्य देव का होने के कारण इस दिन गुलाबी, ऑरेंज, सुनहरा रंग का कपड़ा पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है.
ज्योतिष भाषा में भगवान सूर्य को अलगाव का ग्रह कहा जाता है. इसके अलावा रविवार का दिन सूर्य देव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन सूर्य देव को जल चढ़ाने, मंत्र का जाप करने और सूर्य नमस्कार करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज परामक्रम आदि की प्राप्ति भी होती है. रविवार का दिन सूर्य देव का होने के कारण इस दिन गुलाबी, ऑरेंज, सुनहरा रंग का कपड़ा पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है.
रविवार के दिन खिले-खिले रंगों के कपड़े पहनना भी बहुत ही शुभ होता है. साथ ही ऐसे कपड़े पहनने से व्यक्ति का दिन अच्छा गुजरता है. बुद्धि का विकास भी होता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का प्रभाव नकारात्मक पड़ रहा है तो उसे सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.