11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy A23 को सस्ते में खरीदने का मौका, कीमत में हुई कटौती

अगर आप Samsung का कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काफी काम की साबित हो सकती है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है.

Samsung Galaxy A23 Price Cut: Samsung ने अपने A23 की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मार्च 2022 में लॉन्च किया था. Samsung की तरफ से यह एक बजट स्मार्टफोन है. अगर आप भी अपने लिए Samsung ब्रैंड का कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी बातों को जानते हैं.

Samsung Galaxy A23 Specification

Samsung A23 में कंपनी ने 6.6 इंच के Full HD+ LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है. अगर हम Samsung A23 के प्रॉसेसर पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 4G प्रॉसेसर है. इस स्मार्टफोन में आपको 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाता है. Samsung का यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आता है और One UI 4.1 स्किन पर बेस्ड है. कैमरे की बात करें तो इसमें कंपनी ने क्वाड रियर कैमरे सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा वाइड कैमरा 5 मेगापिक्सल, मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल और डेप्थ शूटर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy A23 Features

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी सारे फीचर दिए हैं. इन फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4G का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, WiFi, GPS, एक्सेलेरोमीटर, वर्चुअल लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर, साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C पोर्ट जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy A23 Price

Samsung ने जब अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था तब इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 और इसके 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये रखी गयी थी. आपको बता दें कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है. अगर आप अभी इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 18,499 में और 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें