कोलकाता कांवर संघ बाबा भोले का अद्भुत दृश्य लिये हुए सुल्तानगंज से देवघर जा रहे हैं. जिसे देखने के लिए कांवरियों के साथ ही आम लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है…. pic.twitter.com/8cYOIp6uzh
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 16, 2022
Shravani Mela के शुरु होने के साथ ही कांवरिया पथ शिव के जयकारों से गूंजने लगा है. सावन के पहले दिन शिव पर जल चढ़ाने को लेकर अब भीड़ कंवारिया पथ पर भीड़ भी बढ़ने लगी है. एक दिन बाद सावन की पहला सोमवारी है. चिलचिलाती धूप के बावजूद शिव की भक्ति में रंगे भक्त बोल बम के नारे के साथ अपना सफर को पूरा कर रहे हैं. यही कारण है कि कंवारिया पथ से अब दिन रात का दिन और रात का अंतर अब खत्म हो गया है.
कांवरिया पथ में जहां एक ओर सरकारी व्यवस्था है, वहीं स्वयंसेवी संगठनों का सेवा भाव देखते ही बन रहा है. कांवरियों को गर्म पानी, नीबू पानी के साथ-साथ दवाइयां भी दी जाती है. वास्तव में स्वयंसेवी संस्थाओं में कांवरियों को एक अलग तरह की समर्पित सेवा का एहसास होता है.
कांवरिया मार्ग गेरुआ रंग में रंगने लगा है. सड़क पर जहां तक नजर जा रही थी बस गेरुआ रंग में रंगे कांवरिया ही नजर आ रहे है. पूरा कांवर मार्ग हर-हर महादेव.., बोल-बल.., बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है.. के बोल से गूंज रहा है.
कोलकाता कांवर संघ द्वारा बाबा भोले का अद्भुत दृश्य लिये हुए कांवरियों का जत्था देवघर जा रहे हैं. जिसे देखने के लिए कांवरियों के साथ ही आम लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
देवघर में जिला प्रशासन के सीनियर ऑफिसर सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.
फोटो और खबरः बांका से चंदन की