17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monkeypox in India: मंकीपॉक्स मामला की जांच को लेकर केरल पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य टीम

मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र की उच्च स्तरीय टीम केरल पहुंची. इस दौरान टीम मंकीपॉक्स मामले की जांच के साथ साथे केरल सरकार का सहयोग करेगी.

देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य की टीम केरल पहुंची. इस दौरान टीम केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि के मद्देनजर, मंकीपॉक्स मामले की जांच के साथ साथे केरल सरकार का सहयोग करने और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर चर्चा करेगी.


केंद्रीय टीम में इन्हें किया गया शामिल

केरल भेजी गई केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली के विशेषज्ञों और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, केरल के विशेषज्ञ हैं. पिछले दिन मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीम को केरल भेजना का फैसला किया था.

UAE से केरल पहुंचा था व्यक्ति

गौरतलब है कि 14 जुलाई को केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. इस दौरान केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया था कि मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक व्यक्ति के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए नमूनों को राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे और वह UAE में मंकीपॉक्स के एक मरीज के निकट संपर्क में था.

Also Read: WHO ने जताई चिंता, कहा- हमें Covid-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए
केंद्र ने सभी राज्यों को दिया ये निर्देश

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध या पुष्ट मामले के प्रबंधन के लिए पर्याप्त मानव संसाधन सुनिश्चित करने, साजो-सामान संबंधी समर्थन के साथ अस्पतालों को चिह्नित करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र लिखकर कहा है कि इस संक्रमण के खिलाफ भारत की तैयारियों के तहत देश में प्रवेश के सभी बिंदुओं पर तथा समुदायों में सभी संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग और जांच कराई जाए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 50 देशों से उसे मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से 22 जून तक प्रयोगशालाओं में पुष्ट मंकीपॉक्स के 3,413 मामले सामने आये हैं और एक मरीज की मृत्यु हुई है.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें