आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (16 जुलाई, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे
-
गुजरात में आज से फ्री में लगने लगा है कोरोना का बूस्टर डोज
-
भाजपा संसदीय दल की बैठक में तय हो सकता है उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम
-
लखनऊ में 7 हजार घूस लेते दरोगा को एन्टी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
-
इजरायल से सीधे सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
-
प्रयागराज में दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे तो कर दिया बम से हमला
-
संसद के मानसून सत्र में 24 बिल पेश कर सकती है मोदी सरकार
-
हरदीप सिंह पुरी ने देश के 14 राज्यों में 166 सीएनजी स्टेशनों को देश को किया समर्पित
-
दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 लोग किए गए गिरफ्तार
-
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाईओवर पर एक डकैती
-
यूपी एसटीएफ ने 1.70 अरब ठगी करने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
-
नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले व्यापारी को जान से मारने की धमकी
Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के करौं, मधुपुर व मारगोमुंडा प्रखंड के 103 सरकारी विद्यालयों (स्कूल) में साप्ताहिक अवकाश का दिन बदल दिया गया है. रविवार की जगह इन विद्यालयों में शुक्रवार को जुम्मे का साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है. इनमें कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जहां न तो उर्दू शिक्षक हैं और न ही उर्दू की पढ़ाई होती है, लेकिन आबादी को आधार बनाते हुए गांव के कुछ युवकों ने शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति पर दबाव बनाते हुए शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करवा दिया है.
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां शनिवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इधर लगातार भारी बारिश के कारण राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर शहर के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव होने पर शुक्रवार को सेना की मदद ली गयी. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का हाल…
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा हुआ है. दरअसल, श्रीनगर पुलिस ने लश्कर के शिविरों में जाकर हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे पांच युवकों को पकड़ा है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में श्रीनगर पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका में नागरिक और राजनीतिक अशांति के बाद भी 27 अगस्त से एशिया कप की मेजबानी करने को लेकर इस देश का समर्थन किया है. श्रीलंका ने अशांति के माहौल में बिना किसी सुरक्षा उल्लंघन के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की सफलतापूर्वक मेजबानी की. गंभीर वित्तीय संकट के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भाग गये हैं. पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौर पर है.
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित और रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा लिखित एक्सेल एंटरटेनमेंट की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को सभी सेगमेट के लोगों ने खूब पसंद किया है. खासकर शहरी ऑडियंस से इस फिल्म को खासा लोकप्रियता हासिल हुई. इस फिल्म ने मॉडर्न डे के रिश्तों पर रोशनी डाली, जिसमें रोमांटिक और पारिवारिक दोनों शामिल थे. इसके साथ ही फिल्म ने शहरी ऑडियंस को भी अपील किया जिन्होंने कैरेक्टर्स और प्लॉट के साथ खुद को रिलेट किया.
बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में चल रही देश विरोधी गतिविधियों के नेटवर्क के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई में शुक्रवार को अहम सुराग मिले. सोशल मीडिया ग्रुप और कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रैक किये जाने के दौरान पाकिस्तान से वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भारत विरोधी मुहिम चलाये जाने का खुलासा हुआ. फुलवारीशरीफ के ईसापुर नहरपुरा पेट्रोल लाइन इलाके से पुलिस ने मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा है.
साहेबगंज : साहेबगंज में अवैध खनन से 100 करोड़ रुपये ज्यादा जुटाये गये हैं. जिसमें कई नौकरशाहों और राजनेताओं के पैसे भी शामिल हैं. ये बातें ईडी ने शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज में कही है. इसमें इस बात का भी उल्लेख है कि सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य के ठिकानों से जब्त 19.76 करोड़ रुपये भी अवैध खनन से ही जुटाये गये हैं. बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल, पंकज मिश्रा और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी किया है.
Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात देने आ रहे हैं. पीएम मोदी आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. खास बात ये है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अपने निर्धारित समय से आठ महीने पहले यानी की महज 28 महीने के भीतर पूरा किया गया है. पीएम ने फरवरी 2020 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. यह एक्सप्रेसवे चार लेन का एक्सप्रेसवे है जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 16 वर्षीय किशोर सहित 202 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 38 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1360 पहुंच गयी है. ये सभी मरीज 38 मुहल्लों में मिले हैं. जगत नारायण रोड में आठ, अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी व रुकनपुरा में पांच-पांच, आशियाना दीघा रोड में चार, दीघा के नेहरू नगर, जगदेव पथ, भवर पोखर, कंगनघाट, बेऊर व गंगा पथ पटना सिटी में तीनतीन, बीएम दास रोड, दीवान मुहल्ला, दुल्हिन बाजार, हारुन नगर व कुर्जी में दो-दो नये मरीज मिले हैं. ग्रामीण इलाके के भी 50 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि, राहत की बात है कि सभी होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.
देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला केरल में सामने आया है जिसके बाद सरकार सतर्क हो गयी है. इस बीच स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के मद्देनज़र दिशानिर्देश जारी किया है. मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए, मृत या जीवित जंगली जानवरों और अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए.