रांची: झारखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. अभी ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्र में निम्न दबाव बना हुआ है. इस कारण राज्य में कई स्थानों पर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश घाटशिला में हुई. राजधानी में भी शुक्रवार को रुक-रुक बारिश होती रही. कहीं-कहीं जोरदार बारिश हुई. राजधानी में करीब तीन मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गयी.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार पांच दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. 16 को कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होगी. निम्न दबाव ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्र में है. इस कारण मौसम का मिजाज इस तरह का है. आने वाले कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अब तक 176 मिमी बारिश हो चुकी है. सामान्य से करीब 48 फीसदी की कमी है.