पटना. न्यू बाइपास के दक्षिण में बेऊर से पुनपुन बांध के बीच अगले साल मई तक नयी सड़क बन कर तैयार हो जायेगी. इसके बनने से पटना के दक्षिणी इलाके के लाखों की आबादी को आने-जाने में काफी सहूलियत हो जायेगी. बेऊर मोड़ से हसनपुरा, जयप्रकाश नगर होते हुए पुनपुन बांध तक 14 किमी लंबी यह सड़क दो फेज में तैयार होगी. इसे तैयार करने के लिए 22 कलवर्ट बनाये जायेंगे. यह काम बेऊर मोड़ से हसनपुरा तक शुरू हो गया है. इसके निर्माण पर लगभग 32 करोड़ खर्च होंगे. इसका काम अमहारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है.
पहले फेज में बेऊर से जयप्रकाश नगर तक लगभग चार किमी सड़क निर्माण का काम शुरू है, जबकि जयप्रकाश नगर से पुनपुन बांध के बीच लगभग 10 किमी सड़क का निर्माण बरसात के बाद शुरू होगा. पूरे स्ट्रेच में सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी, जबकि बेऊर मोड़ से जेल तक लगभग 600 मीटर की सड़क फोरलेन होगी.
Also Read: Bihar News: पांच नगर निकायों के परिसीमन का प्रारूप 21 को होगा जारी, जानें कब तक देनी होगी दावा-आपत्ति
इस सड़क के बनने से महावीर कॉलोनी, बेऊर, गंगा विहार कॉलोनी, हसनपुर गांव, जयप्रकाश नगर, बह्मपुर, कुरकुरी, चिलबिली, पुनपुन तक के लाखों लोगों को काफी सहूलियत होगी. नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शशिभूषण सहाय ने बताया कि बेऊर मोड़ से पुनपुन बांध के बीच दो फेज में सड़क बननी है. इसके लिए पहले कलवर्ट तैयार किया जायेगा. साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए मिट्टी का काम हो रहा है. बरसात के बाद इसमें तेजी आयेगी. अगले साल मई तक सड़क कंप्लीट होगा.