14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam-Arunachal सीमा विवाद पर अहम बैठक, जानें दोनों राज्यों के CM ने क्या कहा

असम अरुणाचल सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच अहम बैठक हुई . इस दौरान असम सीएम हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि123 विवादित गांवों में से 28 गांव में अरुणाचल में हैं और 6 गांव ऐसे हैं जिनके नाम असम राजस्व रिकॉर्ड में नहीं हैं.

असम और अरुणाचल प्रदेश सीमा विवाद पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नमसाई में शुक्रवार को अहम बैठक की. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकारों को अपने सीमा विवाद को हल करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा, आज जब हमने संवैधानिक सीमा पर चर्चा की तो हमने पाया कि 123 विवादित गांवों में से 28 गांव में अरुणाचल में हैं और 6 गांव ऐसे हैं जिनके नाम असम राजस्व रिकॉर्ड में नहीं हैं. ये 34 गांव पहले से ही अरुणाचल प्रदेश का हिस्सा हैं.


सीमा विवाद को लेकर नामसाई घोषणा पत्र जारी

सरमा ने आगे कहा कि 2010 में अरुणाचल ने 3 गांवों पर अपना दावा वापस ले लिया था. आज हम विवाद को केवल 86 गांवों तक ही सीमित कर सकते हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा आज नामसाई घोषणा पत्र जारी किया गया है कि अब हम 86 गांवों के विवाद को सुलझाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे.

15 सितंबर तक सौंपी जाएगी अंतरिम रिपोर्ट

इस दौरान अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने कहा कि असम-अरुणाचल सीमा विवाद ने 123 गांवों को घेर लिया और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. नामसाई घोषणा के तहत हमने 37 गांवों के आसपास के मामले को सुलझाया. हमने शेष 86 गांवों के लिए समयसीमा निर्धारित की है. इस साल के अंत तक इसे सुलझाने की कोशिश करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक दोनों सरकारों को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी और हम इसे आगे की स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजेंगे. इसलिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण दोनों राज्यों के बीच 70 साल से चल रहा यह विवाद अब सुलझने वाला है.

Also Read: खत्म होगा असम का अरुणाचल, मिजोरम और नगालैंड के साथ सीमा विवाद, सीमा पर संयुक्त रूप से करेगा निगरानी
SC में 1989 से लंबित है सीमा विवाद का मामला

पिछले साल सीमा विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने इस विवाद को साल के अंत तक सुलझाने की अम्मीद जताई थी. बताते चले कि असम और अरुणाचल प्रदेश 804 किमी लंबी सीमा को साझा करता है. वहीं दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद 1989 से लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें