#BOYCOTTNOTHING Trending on Twitter: Nothing ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन के साथ कदम रखा है. लॉन्च हुई कुछ ही समय हुए ही थे कि विवादों के घेरे में घिरने लगा. आपको बता दें साउथ इंडिया में Nothing Phone 1 को बॉयकॉट करने के लिए मुहिम चलाये जा रहे हैं. आखिरा ऐसा क्या हुआ कि इसने भारत में कदम रखते साथ ही इतना बवाल खड़ा कर दिया?
Nothing Phone 1 के रिलीज होने से पहले साउथ इंडिया के एक टेक रिव्यु करने वाले YouTuber ने स्मार्टफोन ब्रांड से रिव्यु करने के लिए एक यूनिट की मांग की थी. लेकिन, इसके बावजूद Nothing ने कम्युनिकेशन टीम ने उस Youtuber को रिव्यु यूनिट मुहैय्या नहीं करवाया. इसपर साउथ इंडिया की उस रिव्यूअर ने Nothing पर आरोप लगते हुए कहा कि Nothing के कम्युनिकेशन टीम ने उनसे कहा कि Nothing Phone 1 साउथ इंडियन लोगों के लिए बनायी गयी है. इस बात को बताने के लिए टेक रिव्युअर ने एक वीडियो जारी किया, इसके बाद ही साउथ इंडिया में इस स्मार्टफोन का विरोध शुरू हो गया.
Also Read: Nothing Phone 1 Price: मार्केट में धूम मचाने आया नया स्मार्टफोन, इन खूबियों से है लैस
टेक रिव्युअर ने स्मार्टफोन कंपनियों पर आरोप लगते हुए कहा कि यह कंपनियां साउथ इंडिया के टेक रिव्युअर को बिलकुल की महत्व नहीं देते हैं. उनकायह भी कहना है कि तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषा का इस्तेमाल करने वाले टेक रिव्युअर्स को यूनिट्स मुहैया नहीं कराती है. आपको बता दें इससे पहले Asus, Samsung और OnePlus जैसे ब्रैंड्स पर भी ऐसे आरोप लगाए जा चुके हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर #BOYCOTTNOTHING काफी तेजी से ट्रेंड करने लगा है. इन ट्विटर यूजर्स का कहना है कि साउथ इंडियन लोगों को इस स्मार्टफोन को नहीं खरीदना चाहिए.
Also Read: Nothing Phone 1 स्नैपड्रगन 778G+ प्रॉसेसर और 12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें पूरी डीटेल