पटना. राज्य में दारोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. शुक्रवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में 1998 दारोगा और 215 सार्जेंट सफल घोषित किये गये हैं. दारोगा के 1998 पदों में 742 महिलाएं भी सफल हुई हैं. जबकि, सार्जेंट के 215 सफल आवेदकों में 84 महिलाएं हैं.
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के विरूद्ध छह लाख से अधिक आवेदकों की दो पालियों में लिखित परीक्षा हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 47,900 आवेदक सफल हुए थे, जिनके लिए 24 अप्रैल को दो पालियों में मुख्य परीक्षा हुई थी. इसका परिणाम छह मई 2022 को जारी हुआ. इसमें 14,856 आवेदक सफल घोषित किये गये.
इनकी दानापुर के बीएस कालेज परिसर में 10 जून से 26 जून तक शारीरिक जांच परीक्षा ली गयी. गुरुवार को इनका अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया. आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सामान्य कोटि के आवेदकों का कट ऑफ मार्क 149.4 रहा. 74.7% अंक लाने वाले आवेदक सफल रहे. वहीं, सामान्य कोटि की महिलाओं का कट आफ मार्क 142.8 रहा है.
कैटेगरी सफल महिला कुल कट ऑफ पुरुष कट ऑफ महिला
-
सामान्य 459 251 710 149.4 142.8
-
इडब्लयूएस 134 57 191 147.2 138.4
-
बीसी 173 94 267 149.4 138.4
-
इबीसी 237 146 383 147.2 131.8
-
एससी 209 123 332 138.4 108
-
एसटी 10 07 17 138.6 113.6
-
बीसी महिला 00 58 58 00 136.2
-
फ्रीडम फाइटर वार्ड 34 06 40 125.2 128.6