देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्ली के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को मौसम गर्म और उमस से भरा रहा तथा अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि पालम, लोधी रोड और आयानगर में बूंदाबांदी हुई जबकि मयूर विहार में दो मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को भी गुरुवार जैसा ही मौसम रहने की संभावना है.
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को भी बारिश की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आगामी बुधवार और गुरुवार को दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इस दौरान तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद के भी हालात दिल्ली जैसे ही नजर आ रहे हैं. इन दोनों शहरों में भी शुक्रवार को तेज धूप और उमस के आसार हैं. हालांकि कुछ देर के लिए बादलों का आना जाना देखा जा सकता है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: महाराष्ट्र में अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्य के मौसम का हाल
इधर आईएमडी के मुताबिक गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गयी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही. रात आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 90 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
भाषा इनपुट के साथ