18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में गला रेत कर किसान की मर्डर, जमीन विवाद को लेकर की गयी हत्या, शव को खेत में फेंका

बक्सर में वृद्ध किसान की हत्या गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को खेत में छिपा दिया गया. शव के दाह संस्कार को लेकर श्मशान घाट पर ही मृतक के भाई और बेटा के बीच मारपीट हो गयी.

बक्सर के नावानगर थाने के बुढ़इला गांव में शौच करने गये वृद्ध किसान की हत्या गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को खेत में छिपा दिया गया. मृतक की पहचान इसी गांव के राम गोविंद राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची नावानगर थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बेटे और भतीजे ने एक दूसरे पर लगाया आरोप 

वहीं, शव के दाह संस्कार को लेकर श्मशान घाट पर ही मृतक के भाई और बेटा के बीच मारपीट हो गयी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों ने मिल कर दाह संस्कार किया. हत्या का आरोप मृतक के बेटे और नाती पर लगाया जा रहा है. इस मामले में मृतक के बेटे सरल राय और भतीजा ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गला रेत कर हत्या

बताया जाता है कि गुरुवार की अहले सुबह राम गोविंद राय शौच करने के लिए बधार की तरफ गये थे. वहां पहले से घात लगाये लोगों ने तालाब के पास गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को स्कूल के पीछे खेत में फेंक दिया. बाद में स्कूल के बच्चे उधर खेलने गये, तो उनकी नजर राम गोविंद राय के शव पर पड़ी. शव खून से लथपथ है. बच्चों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को द, तो लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना नवानगर थाना पुलिस को दी.

बेटे पर हत्या का आरोप 

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि राम गोविंद ने अपने बेटे को अपनी जमीन-जायदाद से अलग कर दिया था और अपने भाई के बेटे के साथ रह रहे थे. गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि इसी को लेकर बेटे ने ही उनकी हत्या कर शव को ईख के खेत में छिपा दिया था. इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ श्रीराज ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वृद्ध की हत्या की गयी है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें