19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर से भाई तेजस्वी के बचाव में उतरी बहन, कहा- ‘पूरा सिस्टम ही नौजवान को बदनाम करने में जूट गया’

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य अपने भाई के समर्थन में मैदान में उतर गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अफसोस पूरा सिस्टम ही उस नौजवान की बदनामी में लग गया और तिल को ताड़ बनाने में जुट गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के सामने भाषण देने के क्रम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कई बार अटके गए. अटक-अटक पर बोलने को लेकर बिहार में सियासी पारा बढ़ गया. राजनीतिक पार्टियों ने उन पर निशाना साधा, वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने भी इसको लेकर वार किए. पार्टी की ओर से इसपर प्रतिक्रिया आने से पहले इस मामले पर अब आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य अपने भाई के समर्थन में मैदान में उतर गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अफसोस पूरा सिस्टम ही उस नौजवान की बदनामी में लग गया और तिल को ताड़ बनाने में जुट गया है. रोहिणी आचार्य में एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सवाल तो ये नहीं था, किसने रुक कर बोला, किसने अटक कर बोला.

कौन जुमलाजीवी था, या कौन टेलीप्रॉम्पटरजीवी था…सवाल तो बिहार के विकास का था, सवाल तो बिहार के बेरोजगारनौजवान का था, सवाल तो कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालात का था, सवाल तो फिसड्डी बिहार बनाने वालों से था ‘ रोहिणी ने आगे लिखा, ‘सवाल तो मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड करने वाले अस्मत के लूटेरों से था, सवाल तो जनता के हितों के नजरअंदाज करके पत्रकारिता धर्म को नीलाम करने वाले मीडिया के बंधुओं से था.. मगर अफसोस पूरा सिस्टम ही उस नौजवान की बदनामी में लग गया और तिल को ताड़ बनाने में जुट गया..’

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ की लॉन्चिंग समारोह से जुड़ा है. नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने भाषण के दौरान कई बार बोलने के क्रम में अटके थे. उनके अटकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. उनके विरोधियों ने इसपर तंज कस रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें