Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है आज उनके दौरे का तीसरा और अंतिम दिन है. सावन के पहले दिन सीएम यहां शिव मानसरोवर मंदिर में हुए सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज सुबह हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनकी समस्या का निवारण करने के लिए निर्देशित भी किया.
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के तीसरे दिन पर्यटन विभाग की ओर से कराए गए मानसरोवर शिव मंदिर और राम लीला मैदान अंधियारी बाग के सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया. मानसरोवर मंदिर के सुंदरीकरण पर करीब 6.01 करोड़ रुपए, जबकि रामलीला मैदान के सुंदरीकरण पर 1.64 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष का पौधा भी मंदिर परिसर में लगाया.
सावन माह के प्रथम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव के मानसरोवर मंदिर पर विधि विधान द्वारा पूजा अर्चन कर रुद्राभिषेक किया. साथ ही मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भगवान शिव सबके जीवन में सुख शांति और खुशहाली बनाए रखें .
प्रदेश भर के कोटेदारों का काफी समय से यह मांग थी कि लाभांश को बढ़ाया जाए. अब तक कोटेदारों को लाभांश के रूप में 70 रुपये प्रति कुंटल का भुगतान किया जाता है. केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश में लाभांश को 20 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इसकी घोषणा करेंगे.
सीएम योगी आज प्रदेश की कोटेदारों को उपहार देंगे. इसके साथ ही सभी कोटेदारों के लाभांश में 20 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि भी की जाएगी. प्रदेशभर के करीब 80, हजार कोटे की दुकानों को लोगों की सुविधा के लिए जन सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
वहीं यूपी में कोटेदारों की दुकानों पर सीएससी की सुविधा मिलने पर कोटेदार सक्षम बन सकेंगे और गांव के लोगों को भी विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी. एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी गोरखपुर पहुंच चुकी हैं. पूर्ति विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में करीब 1000 कोटेदारों को बुलाया गया है. बाकी कोटेदार ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग जगहों से जुड़ेंगे.
इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए मानसरोवर शिव मंदिर एवं रामलीला मैदान अंधियारी बाग के सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण करेगे. मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह 10:00 बजे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में परियोजना का लोकार्पण करेंगे. मंदिर और रामलीला मैदान के सुंदरीकरण का कार्य लगभग 7.65 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है .जिसमें मंदिर सुंदरीकरण में करीब 6.01 करोड़ और रामलीला मैदान के सुंदरीकरण पर 1.64 करो रुपए खर्च किए गए हैं.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप